गर्मी के मौसम में बच्चों की देखभाल करना काफी चुनौतीपूर्ण होता है। अगर बच्चा नवजात हो, तो यह परेशानी और भी बढ़ जाती है। दरअसल, नवजात शिशु की त्वचा बेहद नाजुक होती है। ऐसे में कई बार भीषण गर्मी में उनकी त्वचा पर हीट रैश, डिहाइड्रेशन और इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।
गर्मी के मौसम में माता-पिता को नवजात शिशु की देखभाल करने में काफी सावधानी बरतने की जरूरत होती है। अगर आपके घर में भी कोई नवजात शिशु है, तो हम आपके लिए गर्मी के मौसम में देखभाल के बेहतरीन उपाय बताने वाले हैं, जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं।
हल्के और ढीले कपड़े पहनाएं
गर्मी के मौसम में बच्चे को सूती और हल्के रंग के कपड़े पहनाएं। टाइट और सिंथेटिक कपड़े पसीना रोकते हैं, जिससे त्वचा में जलन और रैशेज होने का खतरा बना रहता है। वहीं, ढीले कपड़े न केवल आरामदायक होते हैं, बल्कि इससे शरीर में हवा भी लगती है।
अधिक गर्मी से बचाएं
नवजात शिशु को धूप में बाहर ले जाने से बचें। दोपहर के समय बच्चे को हर हाल में घर पर ही रखें। इस समय तेज गर्मी शिशु के लिए खतरनाक हो सकती है। यदि बाहर जाना जरूरी हो तो बच्चे का सिर और शरीर को हल्के कपड़े से ढंकें।
शरीर को हाइड्रेट रखें
गर्मी के मौसम में हाइड्रेशन का ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है। नवजात शिशु को सिर्फ मां का दूध ही पिलाएं। यह न सिर्फ उनके शरीर को हाइड्रेट रखता है, बल्कि गर्मी में कमजोरी से भी बचाता है।
बेबी पाउडर का करें उपयोग
गर्मी के मौसम में नवजात शिशु को हर रोज नहलाएं। इससे पसीना और धूल-मिट्टी साफ हो जाएगा। नहलाने के लिए सामान्य तापमान वाले पानी का उपयोग करें। स्नान के बाद मुलायम तौलिए से त्वचा को हल्के से पोंछें। नमी से बचने के लिए बेबी पाउडर का भी उपयोग कर सकते हैं।
मच्छरों और कीड़ों से करें बचाव
गर्मी के मौसम में मच्छरों और कीड़ों की संख्या बढ़ जाती है, जो नवजात शिशु के लिए खतरनाक हो सकते हैं। बच्चे के सोने के स्थान पर मच्छरदानी जरूर लगाएं। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें ताकि कीड़े-मकोड़े पास न आएं।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।