Footwear Tips For Men: साल के अंत के साथ-साथ पार्टियों का मौसम शुरू हो चुका है। क्रिसमस लेकर न्यू ईयर की पार्टी की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है। इस मौके पर हर कोई स्टाइलिश दिखना चाहता है। महिलाओं की बात करें, तो वह अपने स्टाइल के लिए काफी सजग होती है। लेकिन पुरुषों की बात करें, तो वह अपने स्टाइल पर तो ध्यान दे देते हैं, लेकिन जब बात फुटवियर की आती है, तो कुछ भी पहन लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका असर आपके पूरे लुक में पड़ सकता है। ऐसे में हम आपके लिए एक्सपर्ट द्वारा बताए गए कुछ टिप्स लेकर आए है,जो आपको बड़ी ही आसानी से प्रोफेशनल दुनिया से त्योहारों की रोशन दुनिया में लेकर जाएंगे। इससे आप और भी आत्मविश्वास व स्टाइल के साथ शाम के जश्न में शामिल होने का आनंद उठा सकते हैं।

पुरुषों के लिए भी डिजाइन की दुनिया में तेजी से बदलाव आ रहा है, जहां पारंपरिकता के साथ नए-नए तरह के पैटर्न का मेल हो रहा है। आजकल इंडो-वेस्टर्न स्टाइल काफी ज्यादा देखने को मिल रहे हैं! कोल्हापुरी के साथ मोजड़ी और वेस्टर्न पहनावे का मजेदार कॉम्बिनेशन किया जा रहा है, ऐसे में आप अपने लिए सबसे बेहतर चुन सकते हैं। तो आइए चलते हैं फुटवियर की इस जटिल दुनिया में और पता लगाते हैं कि आपके कंटेम्पररी कपड़ों के साथ कैसे कंटेंपरेरी स्टाइल का तड़का लगाया जा सकता है।

 कोल्हापुरी जादू:

महाराष्ट्र के मशहूर शहर कोल्हापुर के नाम पर कोल्हापुरी आया, जोकि काफी लंबे समय से भारत के पारंपरिक फुटवियर का हिस्सा रहा है। लेकिन क्या आपको पता है? इन्होंने मेन्स की मौजूदा स्टाइल के अनुसार खुद को ढाल लिया है! जरा सोचकर देखें- आपने अपने आरामदायक डेनिम और सफेद शर्ट के साथ खूबसूरत कोल्हापुरी जोड़ी पहन रखी है। यह मौजूदा स्टाइल के साथ कदम से कदम मिलाने जैसा है। इसमें एक अलग सा आकर्षण है, इसलिए आप ऐसे प्रयोग कर सकते हैं! और फिर किसने कहा है कि कोल्हापुरी केवल एथनिक कपड़ों के साथ ही अच्छे लगते हैं? स्टाइल के घिसे-पिसे गाइडलाइन्स को भूल जाएं और चिनोस, मटेरियल जींस या कस्टमाइज शॉर्ट्स के साथ अपना अनोखापन शामिल करें। स्टाइल का यह बेमेल सही मायने में बेमेल नहीं है।इसमें परंपरा और कंटेम्पररी का कूलनेस मेल है।

मोजड़ी और डेनिम यानी एक रोमांटिक कहानी

जरा सोचें- मैचिंग पैंट के साथ एक खूबसूरत कोट पहना हो और आश्चर्यजनक रूप से उसके साथ मोजड़ी को पेयर किया गया हो। इस तरह के आउटफिट से मैं अपने स्टाइल को बड़ी ही गंभीरता से लेता हूं; लेकिन फिर भी अपने बारे में ज्यादा नहीं बताता। मेन्स के लिए इंडो-वेस्टर्न फुटवियर केवल स्टाइल को बयां करने जैसा नहीं है, बल्कि यह विविधताओं का जश्न और परंपराओं के लगातार होने वाले मेल की तरफ इशारा करता है।

वेलवेट लोफर्स

अपने स्टाइलिश लोफर्स के साथ हॉलीडे लुक को शामिल करें। सौम्य, चुलबुले टच के लिए नेवल फोर्स या फिर बरगंडी जैसे रंगों का चुनाव करें।

चेल्‍सा बूट्स

अनौपचारिक तथ्य औपचारिक का बैलेंस बनाने वाले ब्रोग बूट्स, एक स्टेटमेंट स्टाइल के लिए बिल्कुल सही हैं। सर्दियों के मौसम में होने वाली गेदरिंग के लिए ये बूट्स अच्छे होते हैं। ये आपको गर्म रखते हैं और बड़ी ही सहजता से एक कूल लुक भी देते हैं।

छुट्टियों के लिए कैसे हों शूज

ड्रेस शूज़ के अपने कलेक्शन में त्योहारों के कुछ पैटर्न या फिर मैटेलिक शाइन शामिल करें। इस तरह के शूज़ बिना किसी तामझाम के आपके स्टाइल में जान डाल देते हैं।

यह याद रखना सबसे जरूरी है कि स्टाइल ऐसी चीज है जिसमें आपको आत्मविश्वास महसूस हो और आप सेलिब्रेशन के लिए भी पूरी तरह तैयार हों, चाहे आपने लोफर्स पहनें या मोजड़ी। यह अपना जलवा बिखेरना का मौका है तो फिर अपनी चमक बिखेरें और छुट्टियों के लिए तैयार हो जाएं!

चैपर्स (Chappers) के संस्थापक श्री. हर्षवर्धन पटवर्धन से बातचीत पर आधारित