आज के समय में ज्यादातर लड़कियां अपने सुंदरता को निखारने के लिए मेकअप का सहारा लेती हैं। चाहे ऑफिस हो या कोई पार्टी अक्सर लोग सबसे खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि मेकअप की सही जानकारी ना होने के कारण अक्सर लोगों को कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है। मेकअप के अधिक इस्तेमाल के कारण चेहरे पर पिंपल्स की समस्या होने लगती हैं। मुंहासों की परेशानी केवल पिंपल्स के कारण ही नहीं बल्कि हार्मोन्स में बदलाव और स्ट्रेस के कारण भी हो सकती है।
मेकअप के दौरान अगर आप कुछ गलतियां करते हैं तो इसके कारण आपको पिंपल्स की समस्या हो सकती है। ऐसे में आपको सावधानी बरतना बेहद ही जरूरी है।
अपनी त्वचा की हो जानकारी: अक्सर लड़कियां बिना अपनी स्किन टाइप को समझे मेकअप प्रोडक्ट्स खरीद लेती हैं। इसलिए कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले अपनी स्किन टाइप को समझना बेहद ही जरूरी है। इस बात को जानना बेहद ही जरूरी है कि आपकी त्वचा ऑयली या फिर ड्राई। क्योंकि सही मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से पिंपल्स की समस्या से बचा जा सकता है।
हेवी मेकअप के प्रयोग से बचें: स्किन एक्सपर्ट्स की मानें तो चेहरे पर कभी भी हेवी लिक्विड मेकअप का प्रयोग नहीं करना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से त्वचा पर पिंपल्स हो सकते हैं।
नॉन-कॉमेडोजेनिक लेबल: एक्सपर्ट्स हमेशा ऐसे मेकअप प्रोडक्ट्स खरीदने की सलाह देते हैं, जिन पर नॉन-कॉमेडोजेनिक लेबल लगा हो। ऐसे प्रोडक्ट्स आपकी त्वचा के लिए पूरी तरह से सेफ होते हैं। ऐसे में इन मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल से पिंपल्स की समस्या नहीं होती।
मॉइश्चराइजर का करें इस्तेमाल: मेकअप से पहले मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें। आप चाहें तो सनस्क्रीन लोशन भी लगा लें। यह मॉइश्चराइजर आपकी त्वचा को नॉरिश करने के साथ ही सेफ भी रखती है।
किसी के साथ मेकअप को शेयर ना करें: स्किन केयर एक्सपर्ट्स लोगों को किसी के साथ भी मेकअप शेयर ना करने की सलाह देते हैं। ऐसा करने से इंफेक्शन का खतरा बढ़ता है।