Neem oil in belly button: नेवल थेरेपी (Navel therapy), आयुर्वेद में हमेशा से एक कारगर उपचार के रूप में इस्तेमाल होता रहा है। दरअसल, नीम का तेल एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर है और जो कि त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं को कम करने में मदद कर सकता है। पर जब बात नेवल थेरिपी की आती है तो ये हमेशा से कारगर रहा है। इस थेरेपी के इस्तेमाल से आप त्वचा के सेल्स को रिहाइड्रेट कर सकते हैं और फिर स्किन से जुड़ी कई समस्याओं से बच सकते हैं। तो आइए जानते हैं नाभि में नीम का तेल कैसे लगाएं और लगाने के फायदे।
नाभि में नीम का तेल कैसे लगाएं-How to use neem oil in your belly button
आपको करना ये है कि नीम का तेल लें और फिर इसे कॉटन की मदद से अपनी नाभि में डालें। आपको ये काम रोजाना सोने से 2 घंटे पहले करना है। इसका असर आपको अपनी स्किन पर नजर आएगा।
नाभि में नीम का तेल लगाने के फायदे-Neem oil in belly button benefits
झाइयां हटाने का उपाय
नाभि में नीम का तेल लगाने से झाइयों को साफ करने में मदद मिलती है। दरअसल, ये स्किन में पिग्मेंटेशन की समस्या को कम करने में मदद करता है। इसके अलावा चेहरे की रंगत निखारता है और फिर झाइयों को कम करने में मददगार है।
ग्लोइंग स्किन पाने में मददगार
नाभि में नीम का तेल लगाने से ग्लोइंग स्किन पाने में मदद मिलती है। दरअसल, नीम आपकी स्किन से दाग-धब्बों को कम करने में मदद करता है। ये त्वचा से गंदगी को साफ कर देता है और फिर चेहरे के पोर्स को डिटॉक्स करता है। इससे त्वचा अंदर से साफ हो जाती है और फिर एक साफ और सुंदर स्किन पाने में मदद मिलती है।
झुर्रियों को कम करने में मददगार
नाभि में नीम का तेल डालना झुर्रियों को कम करने में मददगार है। ये स्किन को हाइड्रेट करता है जिससे त्वचा का टैक्सचर बेहतर होता है और फिर फाइन लाइन्स में कमी आती है। इसके अलावा स्किन हाइड्रेटेड रहती है और फिर कोलेजन बढ़ता है जिससे झुर्रियों की समस्या में कमी आती है। इस प्रकार से नाभि में नीम का तेल लगाना फायदेमेंद है।