टीवी सीरियल ‘द कपिल शर्मा शो’ को फैंस का काफी प्यार मिल रहा है। कपिल और उनकी टीम फैंस को हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। कई सालों से कपिल शर्मा इस कॉमेडी शो के जरिये लोगों को हंसा रहे हैं। जैसा कि हम जानते हैं कि इस शो ने लोगों के दिलों में एक अलग जगह बना ली है। ऐसे में जाहिर है कि कपिल और उनकी टीम इस शो के लिए अच्छी कीमत भी लेंगे। शो में नानी और कीकू शारदा दोनों का रोल अहम है। कीकू शारदा और नानी की कॉमेडी देखने लायक होती है। आइए जानते हैं कीकू या नानी किसकी फीस ज्यादा है-
कीकू शारदा कितना चार्ज करते हैं: कीकू शारदा इस समय ‘द कपिल शर्मा शो’ में बंपर और बच्चा यादव के किरदारों से लोगों को खूब हंसा रहे हैं। लोग उनकी कॉमेडी को खूब पसंद करते हैं। कीकू शारदा एक कॉमेडियन होने के साथ-साथ फिल्म और टेलीविजन एक्टर भी हैं। कीकू ने मशहूर शो ‘हातिम’ में ‘होबो’, ‘एफआईआर’ में ‘कांस्टेबल गुलगुले’, और ‘कॉमेडी शो’ अकबर बीरबल में ‘अकबर’ का किरदार निभाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कीकू कपिल शर्मा शो के लिए 5 से 7 लाख रुपए चार्ज करते हैं।
नानी यानि अली असगर: टीवी एक्टर अली असगर को आज ज्यादातर लोग ‘द कपिल शर्मा शो’ की ‘नानी’ के रूप में जानते हैं। वैसे, यह उनका पहला टीवी सीरियल नहीं है। वे ‘कॉमेडी सर्कस’ के पहले सीजन के विजेता भी रह चुके हैं। इसके अलावा अली फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। ‘हॉर्न ओके प्लीज’ (2009), ‘राज’ (2002) , ‘जोश'(2000), ‘जीना सिर्फ मेरे लिए'(2002) , ‘सन्डे’ (2008), ‘दिल विल प्यार व्यार'(2002), और ‘परंपरा'(1992) जैसी कई फिल्मों में अली ने सपोर्टिंग रोल अदा किए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कपिल शर्मा शो के लिए अली 5 से 7 लाख रुपए तक लेते हैं।
कपिल की फीस: कपिल इस शो को सलमान खान के साथ को-प्रोड्यूस कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कपिल पहले शो के लिए 60-70 लाख रुपए वीकेंड एपिसोड्स की फीस वसूलते थे। लेकिन अब कपिल को करीब 15-20 लाख रुपए ही मिल रहे हैं। इसके अलावा भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक को 10-12 लाख रुपए हर वीकेंड एपिसोड की फीस मिल रही है।’