Skin Care Tips: गर्मियां आते ही स्किन प्रॉब्लम्स भी बढ़ जाती हैं, ऐसे में इसकी देखभाल को लेकर सतर्कता भी बढ़नी चाहिए। तेज धूप और गर्मी के कारण कमरे में भी पसीना आते रहता है जो स्किन में खुजली का कारण बनता है। एक्सपर्ट्स भी मानते हैं कि हानिकारक ब्यूटी केयर प्रोडक्ट्स और मौसम की वजह से बालों और स्किन को बहुत नुकसान पहुंचता है। ऐसे में घरेलू उपचार आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। एलोवेरा चेहरे पर लगाने के कई फायदे हो सकते हैं, ये न सिर्फ दाग-धब्बों की समस्या दूर होती है बल्कि स्किन हेल्दी भी होती है। आइए जानते हैं विस्तार से –
हाइड्रेट होता है स्किन: गर्मियों में बॉडी को हाइड्रेटेड रखने के लिए लोग खूब पानी पीते हैं, शरीर की तरह ही स्किन का हाइड्रेटेड रहना भी बहुत जरूरी है। पसीने के माध्यम से शरीर से पानी निकलता है, ऐसे में चेहरा ड्राय और शुष्क हो सकता है। इस परेशानी को दूर करने में एलोवेरा फायदेमंद है। इससे बने मॉइश्चराइजर, हाइड्रेशन जेल या फिर क्रीम को लगाने से स्किन लंबे समय तक हाइड्रेटेड रहता है, साथ ही गर्मियों में भी चेहरे पर निखार रहता है।
नहीं होगी टैनिंग: गर्मियों में तेज धूप के संपर्क में आने से टैनिंग की परेशानी अक्सर देखने को मिलती है। इससे बचने में भी एलोवेरा सहायक है। एलोवेरा के साथ नींबू जूस मिलाएं और प्रभावित हिस्से पर लगाएं। 10 से 15 मिनट बाद जब ये सूख जाए तो इसे नल के पानी से धो लें। इसके अलावा, एलोवेरा और टमाटर से बने फेस मास्क से भी मदद मिलेगी।
दूर होंगे पिंपल्स: इस मौसम में एलर्जी और इंफेक्शन का खतरा अधिक रहता है। पिंपल्स और मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए लोग एलोवेरा का इस्तेमाल करते हैं। इससे बने फेस मास्क के इस्तेमाल से ये परेशानियां दूर हो सकती हैं। आप चाहें तो एलोवेरा के साथ नीम का फेस मास्क बनाकर यूज कर सकते हैं।
चेहरे की जलन होगी कम: गर्मी में चेहरे पर चकते निकल आते हैं, वहीं कई बार खुजली और जलन भी लोगों को परेशान कर सकती है। एलोवेरा के इस्तेमाल से इन दिक्कतों को दूर किया जा सकता है। इसमें मौजूद तत्व त्वचा को ठंडक पहुंचाते हैं तो इन्हें आराम प्रदान करता है। एलोवेरा जेल को रात में सोने से पहले प्रभावित क्षेत्र पर लगाकर रात भर रहने दें और सुबह चेहरा धो लें।