बदलते मौसम के साथ त्वचा संबंधी कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। गर्मियों के मौसम में तो यह स्किन प्रॉब्लम्स जैसे पिंपल्स, एक्ने, दाग-धब्बे और टैनिंग अधिक बढ़ जाती है। त्वचा संबंधी इन समस्याओं को दूर करने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं। मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल सदियों से स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए जा रहा है। यह ना सिर्फ स्किन इंफेक्शन को दूर करती है बल्कि त्वचा को एक्स्ट्रा ग्लो भी देती है।
हालांकि मुल्तानी मिट्टी के साथ कुछ प्राकृतिक चीजें मिलाकर उसका इस्तेमाल करने से उसका असर दोगुना हो जाता है। आप अलग-अलग तरीकों से मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
मुलायम स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी और बादाम का फेस पैक: मुल्तानी मिट्टी त्वचा से डेड स्किन सेल्स हटाने के साथ ही उसे ग्लोइंग भी बनाती है। वहीं बादाम त्वचा को सभी जरूरी पोषक तत्व देता है। इसके लिए आधा कप मुल्तानी मिट्टी में एक चम्मच बादाम का पाउडर और कच्चा दूध मिला लें। इस तीनों चीजों को अच्छे से मिलाकर अपने चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें। जब यह सूख जाए तो इसे स्क्रब की तरह हाथों से मसलते हुए चेहरे से छुड़ाएं। बाद में सादे पानी से त्वचा को धो लें।
मुल्तानी मिट्टी, शहद और पपीता: यह फेस पैक ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की समस्या को दूर करने में काफी मददगार है। इसके लिए आधा कप पपीते के पल्प में एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी और एक चम्मच शहद मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें। बाद में इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15 मिनट तक सूखाने के बाद स्किन को गर्म पानी से धो ले।
यह नुस्खा ना सिर्फ ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स बल्कि त्वचा पर मौजूद काले धब्बों को भी ठीक करने में मदद करता है। साथ ही स्किन की टोन को भी निखारता है।
हानिकारक किरणों से बचाएं मुल्तानी मिट्टी, टमाटर और नींबू का फेस पैक: मुल्तानी मिट्टी, टमाटर और नींबू से बना फेस पैक सन डैमेज से बचाने में काफी कारगर है। इसके लिए चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक चम्मच टमाटर का रस, नींबू का रस, दूध और शहद मिला लें। फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दे। बाद में ठंडे पानी से स्किन को धो लें।