Mukesh Ambani Akash Ambani: मुकेश अंबानी भले ही दुनिया के टॉप-10 अमीर शख्सियतों में शुमार हैं, लेकिन घर पर कड़े कायदे-कानून फॉलो करते हैं। कई इंटरव्यूज में वो इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि उनके पिता धीरूभाई अंबानी बेहद स्ट्रिक्ट थे जिनका कुछ अंश उनमें भी आया है। बताया जाता है कि मुकेश और नीता अंबानी ने अपने बच्चों को भी नियमों के साथ पाला है। बता दें कि आकाश, ईशा और अनंत तीनों ने बचपन से ही किसी साधारण बच्चे की तरह अपनी जिंदगी गुजारी है।
तीनों बच्चों ने बड़े होने के दौरान घर में बचत, कर्फ्यू और नारी सश्क्तीकरण जैसे शब्द कई बार सुने हैं। मुकेश और नीता ने ये बात शुरू से ही सुनिश्चित की है उनके बच्चों को अपने आलीशान घर के बाहर जिंदगी कैसी है इस बारे में पता चले। वर्तमान समय में आकाश, ईशा और अनंत के पास बेशक करोड़ों रुपये की संपत्ती, महंगी गाड़ियां, ऐशो-आराम और ज्वेलरी कलेक्श मौजूद हों। लेकिन एक वक्त उन्हें पॉकेट मनी के तौर पर केवल 5 रुपये ही मिलते थे।
बचपन में बाकी बच्चों के साथ ये तीनों भी स्कूल बसों से सफर किया करते थे। बताया जाता है कि कॉलेज के दिनों में ईशा को 18-20 लड़कियों के साथ बाथरूम शेयर करना पड़ता था। बता दें कि ईशा अंबानी ने येल यूनिवर्सिटी और स्टेनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से पढ़ाई की। वहीं, आकाश और अनंत ब्राउन यूनिवर्सिटी से पढ़े हैं। आकाश भी कॉलेज के दौरान हॉस्टल में ही रहा करते थे।
सवाल बनाने के लिए मांगा था कैलकुलेटर: एक इंटरव्यू में मुकेश अंबानी ने अपने बच्चों के स्कूली दिनों को याद करते हुए बताया था कि एक बार बड़े बेटे आकाश ने उनसे कुछ मांगा था। वो कहते हैं कि आकाश को गणित के पहाड़े याद करने में दिक्कत हो रही थी जिसके बाद उन्होंने पिता मुकेश अंबानी से कहा कि कैलकुलेटर होने के बावजूद उन्हें टेबल्स याद करने की क्या जरूरत है।
इस पर उन्होंने आकाश को समझाया कि किसी मशीन की जगह अपने दिमाग का इस्तेमाल जरूरी है। इसके बाद उन्होंने आकाश को सलाह दी कि रात को सोने से पहले रोज खुद को मल्टीप्लिकेशन और एडिशन टेबल सुनाओ।