रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का नाम दुनिया के टॉप-10 बिजनेसमैन में शुमार है। साथ ही वह दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों में शामिल हैं। मुकेश अंबानी और उनका परिवार अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहता है। महंगे-महंगे शौक रखने वाला अंबानी परिवार रिश्तों और भावनाओं की काफी कद्र करता है, जो उन्हें सबसे अलग बनाता है।
यूं तो अक्सर अंबानी परिवार के बिजनेस, कंपनी और उनकी लाइफस्टाइल की ही चर्चा होती हैं। लेकिन इसके अलावा भी अंबानी परिवार में कुछ ऐसी खूबियां हैं, जो आर्थिक संपन्नता से ना जुड़ी होकर रिश्तों से जुड़ी हैं। परिवार का एक-दूसरे के प्रति लगाव और भावनाओं को देखकर लगता है कि वह भी किसी आम फैमिली जैसे ही हैं।
-मुकेश और नीता की शादीशुदा जिंदगी: मुकेश और नीता की शादीशुदा जिंदगी से लाखों लोग प्रेरणा लेते हैं। दोनों पति-पत्नी ने हमेशा हर सुख-दुख में एक-दूसरे का साथ दिया है। दोनों एक-दूसरे के सपोर्ट में हमेशा मजबूती के साथ खड़े रहे हैं। यह तालमेल उनके रिश्ते को खास बनाता है। केवल इतना ही नहीं, मुकेश अंबानी ने हमेशा अपनी पत्नी नीता को आगे बढ़ने के लिए सपोर्ट किया है। नीता ने भी हमेशा बिजनेस में मुकेश का साथ किया है।
-सास-बहू का रिश्ता: अंबानी परिवार रिश्तों को निभाने में सबसे ज्यादा विश्वास रखता है। कोकिलेबन अपनी दोनों बहुओं नीता और टीना को बहू नहीं बल्कि बेटियां मानती हैं। एक इंटरव्यू के दौरान कोकिलाबेन अंबानी ने कहा भी था कि उन्हें अपनी दोनों बहुओं पर गर्व है।
कोकिलाबेन की तरह ही नीता भी अपनी बहू श्लोका को बहुत प्यार करती हैं। वह कई मौके पर बहू श्लोका का हाथों में हाथ थामे नजर आ जाती हैं।
-दूसरों के प्रति व्यवहार: अंबानी परिवार दूसरे के प्रति अपने व्यवहार को लेकर अक्सर सराहना बटोरता है। परिवार के सभी सदस्यों को अक्सर पार्टियों में लोगों के लिए खाना सर्व करते देखा जाता है। कभी भी अंबानी परिवार के किसी भी सदस्य को दूसरों के साथ बुरा बर्ताव करते हुए नहीं देखा गया। सोशल वर्क में भी अंबानी परिवार की काफी दिलचस्पी है। नीता अंबानी अक्सर गरीब बच्चों को पढ़ाती नजर आ जाती हैं।
-सोशल मीडिया पर कभी नहीं करते शो ऑफ: दुनिया के सबसे अमीर परिवार में से एक होने के बाद भी मुकेश अंबानी और उनका परिवार को कभी सोशल मीडिया पर शो-ऑफ करते नहीं देखा गया। इस परिवार के पास प्राइवेट जेट से लेकर लग्जरी कारों समेत सभी तरह की चीजें मौजूद है। बावजूद इसके वह कभी सोशल मीडिया पर इसका दिखावा नहीं करते।