Mobile Phone Addiction: मोबाइल का अधिक उपयोग सिर्फ हेल्थ को ही प्रभावित नहीं करता है, यह मानसिक रूप से भी कमजोर करता है। इससे शारीरिक और सामाजिक स्वास्थ्य भी काफी प्रभावित होता है। आज के समय मोबाइल की लत छोटे-छोटे बच्चों में काफी अधिक देखने को मिल रही है।

कई बार पैरेंट्स बच्चों की इस लत को छुड़वाना चाहते हैं, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी वे सफल नहीं हो पाते हैं। दरअसल, मोबाइल देखने की लत से बच्चा चिड़चिड़ापन का भी शिकार हो सकता है। ऐसे में अगर आप भी अपने बच्चों को मोबाइल फोन की लत छुड़वाना चाहते हैं, तो कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।

मोबाइल की लत को कैसे छुड़ाएं?

स्क्रीन टाइम करें तय

अगर आपका बच्चा दिन में काफी समय मोबाइल के साथ ही बिताता है, तो यह गंभीर समस्या हो सकती है। ऐसे में मोबाइल एडिक्शन (Mobile Addiction) को छुड़ाने के लिए आप सबसे पहले स्क्रीन टाइम तय करें। आप 30 मिनट तक बच्चे को फोन यूज करने दें। हालांकि, फोन देने से पहले लंच या होमवर्क करने के लिए कहें।

आउटडोर गेम्स पर दें अधिक ध्यान

आज के समय बच्चे बाहर खेलने के बजाय मोबाइल पर ही गेम खेलने लगे हैं। बच्चों को मोबाइल की लत से बाहर निकालने के लिए आउटडोर गेम्स बहुत जरूरी हैं। इससे उनका हेल्थ बेहतर होने के साथ-साथ मानसिक और सामाजिक विकास भी होगा।

बच्चे के साथ बिताएं अधिक समय

बच्चे को मोबाइल की लत से बाहर निकालने के लिए आप पहले खुद मोबाइल के उपयोग को सीमित करें। अब खाली समय में बच्चे को मोबाइल देने के बजाय उनके साथ खेलें। इससे मोबाइल की लत धीरे-धीरे कम हो जाएगी और बच्चा आपसे कनेक्टेड महसूस करेगा।

इन बातों का भी रखें ध्यान

  • बच्चों को मोबाइल की लत धीरे-धीरे कम करें। शुरुआत में इसके टाइम को कम करें।
  • आप अपने घर में एक पॉजिटिव माहौल बनाएं, जिससे आपका बच्चा आपसे खुले तौर पर बात कर सके।
  • मोबाइल की लत एकदम से नहीं छूटती है। ऐसे में धैर्य और सूझबूझ से काम लें।
  • बच्चे पर चिल्लाने या डांटने की बजाय समझदारी दिखाएं।

उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। आगे पढ़िएः योग करने का बेस्ट टाइम क्या है? इस वक्त करने से मिलेंगे सबसे अधिक फायदे