भारतीय महिला टीम की टेस्ट और वनडे क्रिकेट की कप्तान मिताली राज के नाम ढेरों रिकॉर्ड हैं। उन्हें भारतीय ‘महिला क्रिकेट का सचिन तेंदुलकर’ कहा जाता है। वह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 10 हजार रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं। ऐसे ही और भी कई रिकॉर्ड्स उनके नाम हैं।
तमिल परिवार से ताल्लुक रखने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज का जन्म 3 दिसंबर 1982 को जोधपुर में हुआ था। वह एक टेस्ट मैच में दोहरा शतक (214 रन) बनाने वाली पहली महिला भारतीय बल्लेबाज हैं।
मिताली राज खासतौर पर अपने कवर ड्राइव के लिए जानी जाती हैं। मिताली राज को क्रिकेटर नहीं बल्कि कुछ और बनना था, लेकिन किस्मत में यही लिखा था कि क्रिकेट खेलकर वह देश का नाम ऊंचा करें। तो आइए जानते हैं मिताली राज के बारें में-
क्रिकेट नहीं भरतनाट्यम था पहला प्यार
भारत के साथ-साथ ही पूरे दुनिया में फेमस चुकी मिताली राज को बचपन से ही डांस काफी पसंद था। वह डांसर बनना चाहती थी इसलिए उनका रूझान बचपन से ही डांस की ओर था और इसी वजह से उन्होंने 10 साल की उम्र में भरतनाट्यम सीखना शुरू किया था और इसी में करियर बनाने की सोच रही थीं लेकिन किस्मत उन्हें डांस फ्लोर की जगह क्रिकेट की फील्ड पर ले आई। मिताली को अर्जुन पुरस्कार और पद्मश्री मिल चुका है। मिताली राज विजडन इंडियन क्रिकेटर अवार्ड पाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं।
करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं मिताली राज
39 वर्षीय मिताली राज अब सालाना करोड़ों रुपए कमाती हैं, लेकिन उनका परिवार अभी भी सिंपल तरीके से रहता है। कमाई की बात करें तो भारतीय महिला क्रिकेट टीम 2021 की वर्तमान कप्तान मिताली राज की कुल संपत्ति $4.9 मिलियन (36.6 करोड़ रुपये भारतीय रुपये) है। बीसीसीआई से सालाना 30 लाख रुपये सैलरी पाती हैं।
इसके अलावा बाकी कमाई ब्रैंड्स, टीवी एड और शो से करती हैं। मिताली के पास बीएमडब्ल्यू कार भी है। जिसकी कीमत 2.2 करोड़ रुपये है। हैदराबाद में मिताली का लग्जीरियस अपार्टमेंट है। कुल मिलाकर मिताली की नेट वर्थ लगभग 36 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।
पिछले 5 वर्षों में मिताली राज नेट वर्थ ग्रोथ
2021 में नेट वर्थ | 4.9 मिलियन अमरीकी डालर |
2020 में नेट वर्थ | 3.8 मिलियन अमरीकी डालर |
2019 में नेट वर्थ | 2.3 मिलियन अमरीकी डालर |
2018 में नेट वर्थ | 1.5 मिलियन अमरीकी डालर |
2017 में नेट वर्थ | 0.8 मिलियन अमरीकी डालर |
मिताली राज ने शादी न करने के पीछे बताई यह वजह
मिड-डे को दिए एक साक्षात्कार में मिताली राज से पूछा गया था, क्या आपके दिमाग में शादी का विचार आया? तब मिताली ने हंसते हुए कहा था, ‘बहुत समय पहले, जब मैं बहुत छोटी थी… तब यह विचार मेरे दिमाग में आया था…।’ अपनी हंसी को किसी तरह दबाते हुए मिताली ने कहा था, ‘लेकिन अब जब मैं विवाहित लोगों को देखती हूं तब यह विचार मेरे दिमाग में नहीं आता है। मैं सिंगल रहकर बहुत खुश हूं।’