गर्मी में चेहरे पर पसीना और ऑयल ज्यादा आता है ऐसे में चेहरे को कम से कम दिन में तीन बार वॉश करना जरूरी है। चेहरे पर एक्सट्रा ऑयल और पसीना चेहरे पर कील मुहांसे कर देता है साथ ही चेहरे की रंगत भी काली करता है। गर्मी में चेहरे की रंगत में सुधार करने के लिए चेहरे की सफाई करना जरूरी है। चेहरे की गंदगी को दूर करने के लिए पुदीना बेस्ट है। पुदीना गर्मी में चेहरे की गंदगी दूर करता है साथ ही स्किन को ठंडा भी रखता है।
पुदीना एक औषधीय जड़ी बूटी है जो सेहत के साथ ही स्किन के लिए भी उपयोगी है। पुदीने का इस्तेमाल कई तरह के शैंपू, क्लींजर, टोनर, एस्ट्रिंजेंट आदि में किया जाता है। पुदीने में एंटी-माइक्रोबियल, एंटीसेप्टिक और एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं इसलिए इसका इस्तेमाल स्किन की समस्याओं विशेष रूप से मुंहासों और स्किन की सूजन को दूर करने में किया जाता है। स्किन पर इसका इस्तेमाल करने से स्किन की इरिटेशन दूर होती है और स्किन कूल रहती है।
गर्मी में ज्यादा पसीना आने की वजह से स्किन चिपचिपी हो जाती है और स्किन से बदबू आने लगती है। ऐसे में स्किन के लिए ऐसे फेस पैक का चुनाव करना चाहिए जो स्किन पर होने वाली बदबू से निजात दिलाएं।
पुदीने के स्किन के लिए फायदे: विटामिन ए से भरपूर पुदीना में सैलिसिलिक एसिड की मात्रा होती है, इसलिए यह मुंहासों का इलाज करने में असरदार साबित होता है। यह एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है इसलिए त्वचा को मुक्त कणों से होने वाले नुकसान से बचाता है। इसका इस्तेमाल चेहरे पर करने से चेहरे पर पसीने की बदबू से निजात मिलती है।
ये गर्मी में स्किन की समस्याओं को दूर करने में बेहद असरदार है। पुदीना का इस्तेमाल उसका फेस पैक बनाकर भी किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि पुदीने का फेस पैक कैसे तैयार करें।
- पुदीने का फेस पैक बनाने के लिए आप सबसे पहले पुदीने के पत्तें ले और उन्हें पीस लें।
- अब इसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिलाएं और एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाएं।
- अब इसका गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। तैयार पेस्ट को अपने चेहरे पर आधे घंटे तक लगाएं।
- आधे घंटे तक चेहरे पर पैक को लगाकर चेहरे को ठंडे पानी से वॉश कर लें