राइटर और गीतकार जावेद अख्तर अपनी फिल्मों और गानों के अलावा अपने बयानों को लेकर अधिक चर्चा में रहते हैं। जावेद अख्तर देश और विदेश में घटने वाली घटनाओं पर भी खुलकर अपनी राय रखते हैं। वहीं, उन्होंने हाल ही में एक बयान दिया था, जिससे वह एक बार फिर से चर्चा में आ गए थे।
अपनी पत्नी के साथ रिश्तों पर क्या बोले जावेद अख्तर?
दरअसल, जावेद अख्तर ने अपनी पत्नी शबाना आजमी के साथ रिश्तों को दोस्ती करार देते हुए कहा कि शादी-वादी तो बेकार की चीज है और शादी के कारण कई लोग बर्बाद हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमने मुश्किल से ही शादी की है। हम दोस्त ज्यादा हैं। जावेद अख्तर के मुताबिक, एक अच्छी शादी तभी हो सकती है जब आपको पता हो कि आप दोस्त हैं या नहीं।
शादी पर क्या कहती है रिसर्च?
हार्वर्ड हेल्थ की एक रिसर्च के मुताबिक, शादी के बाद पुरुषों की उम्र बढ़ जाती है। वहीं, इस रिश्ते में महिलाओं की उम्र और उनका स्वास्थ्य रिश्तों की गुणवत्ता पर निर्भर करता है। अगर शादी के बाद पति और पत्नी के बीच अच्छा तालमेल है तो यह दोनों के लिए काफी लाभकारी होता है। वहीं, विवाह के बाद अगर दोनों के बीच मनमुटाव हो तो यह दोनों के लिए हानिकारक हो सकता है।
शादी के बाद पुरुषों को होता है यह लाभ
रिसर्च के मुताबिक, 25 साल की उम्र के बाद शादी करने वाले पुरुषों को 25 से कम आयु में विवाह करने वालों की तुलना में अधिक स्वास्थ्य लाभ मिलता है। दरअसल, विवाहित पुरुष को शादी के बाद जीवन के बोझ और सुख-दुख को साझा करने के लिए एक स्थायी साथी मिल जाती है, जिसके कारण उसको स्वास्थ्य लाभ होता है। विवाह पति और पत्नी के शारीरिक और मानसिक तनाव को भी कम करता है, जिसके कारण उम्र बढ़ती है।
रिलेशनशिप से संबंधित अगर आप और अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
रिश्ते में आ गई है दरार तो न हो परेशान, इन तरीकों से आएगी मिठास और फिर से पटरी पर दौड़ पड़ेगी गाड़ी
क्यों टूटता है Long Distance Relationship? अगर आप भी कर रहे हैं ये गलती तो हो जाए सावधान