हाल ही में भारत ने 200 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाने का लक्ष्य हासिल किया। इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की पीएम मोदी ने तारीफ की। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया अपने फिटनेस को लेकर भी काफी सतर्क रहते हैं। यही वजह है कि लगभग 50 साल की उम्र में भी फिट दिखाई देते हैं। इंडियन एक्सप्रेस के कार्यक्रम ADDA में उन्होंने एक सवाल के जवाब में इसका जिक्र भी किया है।
स्वास्थ्य मंत्री पारंपरिक भोजन को देते है तरजीह
मनमुख मांडविया ने बताया कि ‘लोग वेस्टर्न फूड का सेवन करते हैं लेकिन मैं ज्यादातर पारम्परिक भोजन ही लेता हूं लेकिन वेस्टर्न स्टाइल को हम अपना रहे हैं लेकिन बैलेंस कैसे करें? स्विट्जरलैंड में जाओ वहां जितनी जनसंख्या है, उससे ज्यादा वहां साइकिल है। लोग छोटे कामों के लिए साइकिल का ही इस्तेमाल करते हैं।’ मनसुख मांडविया ने कहा कि अगर मुझे अपने घर से संसद भवन जाना होता है तो मैं साइकिल का इस्तेमाल करता हूं।
“स्वस्थ व्यक्ति से समाज स्वस्थ होता है”
मनसुख मंडाविया ने कहा कि ‘साइकिल चलने के कई फायदे होते हैं। एक तो आपका हेल्थ बनता है तो ये देश का काम बनता है। व्यक्ति स्वस्थ होता है तो समाज स्वस्थ होता है और समाज स्वस्थ होता है देश स्वस्थ होता है! मनसुख मंडाविया ने बताया कि स्वस्थ रहने के लिए हमें योग/ व्यायाम जरूर करना चाहिए।
पीएम मोदी के करीबी माने जाते हैं मंडाविया
मनसुख मांडविया गुजरात के रहने वाले हैं और पीएम मोदी के करीबी माने जाते हैं। वह पॉलिटिकल साइंस में मास्टर कर चुके हैं। मांडविया फिलहाल गुजरात से राज्यसभा सांसद हैं और केंद्र सरकार में सबसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों में से एक स्वास्थ्य मंत्रालय का जिम्मा संभाल रहे हैं। चुनावी हलफनामे के मुताबिक़, मनसुख मांडविया पर एक भी क्रिमिनल केस नहीं है, वह साफ सुथरी छवि वाले नेता माने जाते हैं।
बता दें कि 1 जून, 1972 को मनसुख मांडविया का जन्म गुजरात के भावनगर के हनोल गांव में हुआ था। अखिल भारतीय विधार्थी परिषद से जुड़ने के बाद वह प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य भी बन गए। यहीं से जो उनके राजनीतिक जीवन की शुरुआत हुई। चुनाव आयोग को दिए गये हलफनामे के अनुसार, मनसुख मांडविया के पास 25 लाख 81 हजार की चल और एक करोड़ 51 लाख रुपये की अचल संपत्ति है। उनके पास चलने के लिए एक मारूति वैगनआर है। हालांकि कई बार मनसुख मांडविया साइकिल से संसद पहुंच चुके हैं। यहां तक शपथ ग्रहण समारोह में भी वह साइकिल से ही पहुंचे थे।