सैफ अली खान और करीना कपूर खान का नाम बॉलीवुड के चर्चित कपल्स की लिस्ट में शुमार है। सैफ-करीना अपनी फिल्मों को लेकर जितनी चर्चा में रहते हैं, उससे ज्यादा चर्चा दोनों के लाइफस्टाइल की होती है। प्रापर्टी के मामले में सैफ-करीना इंडस्ट्री के टॉप सेलेब्स की लिस्ट में शामिल हैं। सैफ अली खान का हरियाणा के पटौदी गांव में पुश्तैनी महल है, जो ‘पटौदी पैलेस’ के नाम से जाना जाता है। इसकी कीमत करोड़ों में है। इसके अलावा दोनों के पास मुंबई में आलीशान बंगला भी है, जिसकी साज-सजावट में राजसी झलक दिखती है। सैफ-करीना ने स्विट्जरलैंड में भी कोठी ले रखी है, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई है। आइए जानते हैं इस कपल की प्रॉपर्टी के बारे में…

‘फॉर्चून हाइट्स’ में हर ऐशो-आराम: रिपोर्ट्स के अनुसार, सैफ-करीना का मुंबई में आलीशान बंगला है, जिसका नाम ‘फॉर्चून हाइट्स’। इस घर में सैफ-करीना बेटे तैमूर के साथ रहते हैं। इस बंगले की साज-सजावट में राजसी झलक दिखती है। सैफ को किताबें पढ़ने का बेहद शौक है, यही कारण है कि इस घर में किताबों के लिए एक अलग जगह बनाई गई है। घर में विंटेज लैम्प्स और नवाबी शान शौकत वाली सजावट की तमाम चीज़े हैं। हाल ही में करीना और सैफ ने अपने बंगले की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिससे इसकी भव्यता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

स्विट्जरलैंड में भी है प्रॉपर्टी: स्विट्जरलैंड दुनिया की सबसे खूबसूरत और महंगी जगहों में से एक है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सैफ और करीना कपूर खान ने स्विट्जरलैंड में भी शानदार घर खरीदा हुआ है। इस घर की कीमत लगभग 33 करोड़ रुपए बताई जाती है। सैफ-करीना की यह कोठी बर्फ से लदी ऊंची-ऊंची पहाड़ियां और हरे-भरे मैदान के बीच जन्नत का एहसास दिलाती है। बता दें कि पटौदी परिवार हर बार नए साल का स्वागत यहीं करते हैं।

बेटे तैमूर के नाम पर भी कम प्रॉपर्टी नहीं: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पटौदी खानदान की भोपाल में भी अरबों की प्रॉपर्टी है। जिसके मालिक सैफ-करीना हैं। इस लिहाज से तैमूर भी इस प्रॉपर्टी के वारिस हैं। पटौदी खानदान के भोपाल की प्रॉपर्टी की कीमत अरबों में बताई जाती है, इनमें 1,000 एकड़ की बेशकीमती जमीन भी है, जहां फ्लैग स्टाफ हाउस है।