‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी के फेवरेट शोज में से एक है। इस शो के हर किरदार को फाफी पसंद किया जाता है। 12 साल से भी ज्यादा समय से ये कॉमेडी शो सभी का मनोरंजन कर रहा है। फैंस हमेशा ही अपने फेवरेट स्टार्स के बारे में जानने के लिए कोशिश करते रहते हैं। उनकी पर्सनल लाइफ से लेकर उन्हें कितनी फीस मिलती है ये सब। शो में दयाबेन, जेठालाल, तारक तो पॉपुलर हैं ही साथ ही अन्य कलाकारों की एक्टिंग को भी लोग पसंद करते हैं। इस शो में रीता रिपोर्टर भी एक अहम किरदार हैं। रीता रिपोर्टर का रोल प्रिया आहूजा निभा रही हैं।
प्रिया ने तारक मेहता के चीफ डायरेक्टर से की है शादी: रिपोर्ट्स के अनुसार, मालव राजदा हमेशा कैमरे के पीछे रहे हैं, इसलिए बहुत कम लोग उन्हें पहचानते हैं। वे इस सीरियल में रिपोर्टर का रोल कर रहीं रीता यानी की प्रिया आहूजा के पति हैं। मालव आए दिन सोशल साइट्स पर अपनी पत्नी के साथ फोटोज पोस्ट करते रहते हैं। दोनों के बीच बहुत अच्छा बॉन्ड है और बेहद प्यार भी है।
मालव को हुआ था पहली नजर में प्यार: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मालव ने प्रिया को सबसे पहले ‘तारक मेहता’ के सेट पर देखा था। तब भी वे इस सीरियल का निर्देशन कर रहे थे। प्रिया भी इस सीरियल में एक्टिंग कर रही थीं। मालव को उनसे पहली ही नजर में प्यार हो गया था। लेकिन प्रिया पहले उन्हें बिल्कुल भाव नहीं देती थीं। लेकिन देखते-देखते दोनों की दोस्ती हुई और फिर वह प्यार में बदल गई। दोनों परिवारों की रजामंदी से 19 नवम्बर 2011 को मालव-प्रिया की शादी हो गई। शादी के आठ साल बाद प्रिया और मालव ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है।
पहले भी कई सीरियल्स में आ चुकी हैं नजर: बता दें कि प्रिया ‘तारक मेहता…’ शो करने से पहले ‘झारा’, ‘शुभविवाह’, ‘छज्जे का प्यार’, ‘सावधान इंडिया’ तथा ‘बिट्टो’ जैसे अनेक सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। तारक मेहता शो के बाद से वह बहुत ही कम सीरियल में नजर आईं हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली की प्रिया आहूजा को पार्टी करना और घूमना काफी पंसद है। वह अक्सर अपने दोस्तों के साथ ट्रिप पर जाती रहती हैं।