lavender oil bath: बारिश और उमस भरे इस मौसम में लोग पसीने से परेशान हैं। कभी तेज धूप तो कभी बारिश, नमी वाले इसे मौसम में शरीर से पसीने की गंध ज्यादा आती है। दरअसल, पसीने की गंध आने का सबसे बड़ा कारण है शरीर के नमी वाली जगहों पर बैक्टीरिया का पनपना। ऐसे में दिन के अंत तक शरीर से लगातार बदबू आती रहती है। अगर आप उन लोगों में से हैं जो कि अपने पसीने की गंध से परेशान रहते हैं तो आपके लिए ये ट्रिक काम कर सकता है। दरअसल, इसमें आपको अपने शरीर से आते पसीने की गंध को रोकने के लिए इस तेल की मदद लेनी है। तो, आइए जानते हैं कौन सा है ये तेल और पसीने की बदबू दूर करने के लिए आप इसका कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
lavender oil से दूर हो जाती है पसीने की बदबू
लैवेंडर ऑयल अतिरिक्त नमी को रोकने और नियंत्रित करने में मददगार (lavender oil for excessive sweating) है। इसके अलावा इसका एंटीबैक्टीरियल गुण, उन बैक्टीरिया को मारने में मदद करता है जिसकी वजह से पसीने से बदबू आती है। तो इसलिए आपको करना ये है कि सुबह नहाते समय अपने नहाने के पानी में लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदों को डालें और फिर इससे नहा लें। इससे पसीने की बदबू तो दूर होगी ही बल्कि आपके शरीर से खुशबू भी आएगी। इतना ही नहीं स्किन के लिहाज से भी इस तेल से नहाना काफी फायदेमंद है और इसके कई अन्य फायदे भी हैं।
लैवेंडर ऑयल से नहाने के फायदे-lavender oil bath benefits
लैवेंडर ऑयल से नहाने के कई फायदे हैं। सबसे पहले तो ये आपको रिलैक्स कर देता है और एक गहरी नींद पाने में मदद करता है। इसके अलावा लैवेंडर ऑयल का एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण स्किन को बैक्टीरियल इंफेक्शन से बचाता है और दाने व खुजली में कमी लाता है। इसके अलावा ये तेल आपके स्किन पोर्स को खोल देता है और त्वचा को सांस लेने में मदद करता है।
इसके अलावा जब आप इस तेल से नहाते हैं तो दिन के अंत तक इसकी खुशबू आपने मन में रह जाती है। आपको बिना डियो या फिर परफ्यूम के भी अच्छी खुशबू आती रहती है। इस प्रकार से आपको दिनभर ऐसा महसूस हो सकता है जैसे कि आपके किसी सुगंधित चीज से नहा लिया हो। तो पसीने की बदबू से परेशान न हों। इस ट्रिक को अपनाकर देखें।