बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। लालू प्रसाद यादव के अंदाज और भाषण को भी लोग काफी पसंद करते हैं। इसके अलावा लालू प्रसाद यादव के बालों का स्टाइल भी सबसे अलग है। यहां तक सुपरस्टार शाहरुख खान भी उनके हेयर कट की तारीफ कर चुके हैं। लालू यादव के नाई ने एक बार बताया था कि सिर पर कटोरा रखकर वह बाल कटवाते थे।
कभी भी बालों में कंघी नहीं लगाते लालू यादव: टीवी शो ‘जीना इसी का नाम है’ में लालू यादव के नाई ‘ठाकुर’ ने बताया था, ‘आपके मुख्यमंत्री बनने के बाद मैं जब पहली बार बाल काटने आया तो आपने कटोरा सिर पर रखकर बाल कटवाए थे। मैं साधना कटिंग तो पहले से करता आया था।’ लालू यादव ये सुनकर मुस्कुराते हुए कहते हैं, ‘चार महीने के बाद मैं बाल कटवाता हूं। मैं कभी कंघी नहीं लगाता हूं। अपने हाथों से ही बाल सेट करवा लेता हूं। इससे मुझे काफी आराम भी रहता है।’
शाहरुख खान ने भी की थी लालू यादव के हेयर स्टाइल की तारीफ: एक टीवी शो में शाहरुख खान लालू के हेयर स्टाइल की तारीफ करते हुए कहते हैं, ‘एक बात है कि आपका हेयर स्टाइल जवानी में लड़के जरूर कॉपी करते होंगे, लेकिन मेरे और धोनी से भी ज्यादा पॉपुलर हेयर स्टाइल आपका ही है।’ लालू प्रसाद यादव जवाब में कहते हैं, ‘मेरा हेयर स्टाइल फौज में हमारे जवानों से मिलता-जुलता है। मैं हाथ से ही अपने बाल ठीक कर लेता हूं। छोटे बाल रखने से गर्दन में भी दर्द नहीं होता है।’
कान के पीछे बाल पर क्या बोले थे लालू यादव: एबीपी न्यूज़ के कार्यक्रम में उनके कान के पीछे बाल के बारे में पूछा गया था। इसके जवाब में लालू प्रसाद यादव ने ज्योतिषि और उम्र का कनेक्शन बताते हुए एक रोचक कहानी सुनाई थी। उन्होंने कहा था कि उनके कान के पीछे बाल हैं इसलिए वह 126 साल जिएंगे। लालू यादव ने ये कहानी सुनाते हुए एक ज्योतिषि का उदाहरण भी दिया था। लालू ने कहा था कि उन ज्योतिषि के कान के पीछे भी बाल थे। उन्होंने मुझे देखते ही कह दिया था कि मैं 126 साल जिउंगा।