Durga Puja Pandal Kolkata: देशभर में नवरात्र का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। यूं तो इस पर्व को पूरब से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण तक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, लेकिन पश्चिम बंगाल में इसको विशेष तरीके से मनाया जाता है। बंगाल में दुर्गा पूजा के समय भव्य तरीके से पंडाल बनाए जाते हैं, जिसको देखने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग पहुंचते हैं।

कोलकाता मेट्रो की तर्ज पर तैयार हुआ पंडाल

कोलकाता के जगत मुखर्जी पार्क में एक ऐसा ही भव्य पंडाल बनाया गया है, जिसको कोलकाता मेट्रो की थीम पर तैयार  किया गया है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, इस पंडाल को देखने दूर-दूर से लोग भी पहुंच रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि पंडाल को कोलकाता के अंडरवाटर मेट्रो की तर्ज पर तैयार किया गया है।  

Happy Dussehra 2024 Wishes Images, Quotes LIVE: दशहरा के मौके पर शेयर करें ये फोटोज, कौट्स और शुभकामना संदेश

पंडाल देखने दूर-दूर से आ रहे लोग

कोलकाताज नामक एक इंस्टाग्राम पेज द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिख रहा है कि पंडाल को कोलकाता अंडरवाटर मेट्रो-थीम पर डिजाइन  किया गया है। वहीं, वीडियो का शीर्षक कोलकाता जगत मुखर्जी पार्क दुर्गा पूजा 2024 में पहले अंडरवाटर मेट्रो-थीम वाले पंडाल का पूरा नजारा है। पंडाल को मेट्रो की थीम पर बनाया गया है। ऐसे में लोग इसके अंदर आते जाते दिख रहे हैं। यह पंडाल  जगत मुखर्जी पार्क में स्थित है। इसको देखने दूर-दूर से लोग आ रहे हैं।

श्रीभूमि दुर्गा पूजा पंडाल

वहीं, कोलकाता में अन्य जगहों पर भी कुछ बेहतरीन पंडाल को बनाया गया है,जिसको आप देख सकते हैं। इसी में से एक कोलकाता का श्रीभूमि दुर्गा पूजा पंडाल है। कोलकाता का श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब दुर्गा पूजा में पंडाल बनाने के लिए काफी फेमस है। यह क्लब पंडाल को देश के प्रसिद्ध स्थलों की थीम पर बनाता है। यह कल्ब पहले सेंट पीटर बेसिलिका और केदारनाथ मंदिर की थीम पर पंडाल बना चुका है। पंडाल में लगाए गए लाइस्ट और सजावट यहां आने वाले लोगों को एक शानदार और बेहतरीन अनुभव कराते हैं।

बागबाजार सर्बोजनीन, कोलकाता

कोलकाता का बागबाजार सर्बोजनीन अपने पंडालों के लिए जाना जाता है। यहां पर पंडाल को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं।  बागबाजार सर्बोजनीन सुंदर पारंपरिक शैली और बारीकियों से पंडाल को बनाने के लिए जाना जाता है। दुर्गा पूजा में बंगाल घूमने जाने वाले को यहां एक बार जरूर जाना चाहिए।