कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर अपनी निजी जिंदगी की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं। कद्दावर नेताओं में गिने जाने वाले शशि थरूर सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहते हैं। थरूर की चार भाषाओं पर अच्छी पकड़ है। वह अंग्रेजी और हिंदी के अलावा फ्रेंच और मलयालम भी बोल लेते हैं।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

आपको बता दें कि शशि थरूर ने संयुक्त राष्ट्र संघ में 3 दशक बिताए हैं। उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं, जिनमें से कइयों का मूल भाषा के अलावा विदेशी संस्करण भी उपलब्ध है। आइये हम आपको थरूर से जुड़ी कुछ ऐसी ही बातें बताते हैं जो शायद ही आप जानते हों। क्या आपको पता है कि थरूर कभी मूंछ भी रखते थे?

किताबों के शौक़ीन: Brut India के साथ एक इंटरव्यू में थरूर, अपनी किताबों की तरफ इशारा करते हुए बताते हैं, ‘यहां आप जितनी भी किताबें यहां देख रहे हैं, ये सभी मेरे द्वारा लिखी गयी हैं, इसके अलावा इनमें विदेशी संस्करण भी शामिल हैं’। इसके बाद मेज पर रखी हुई कुछ तस्वीरों की तरफ इशारा करते हुए रिपोर्टर ने कहा कि यहां तो ढेर सारी फोटोज हैं… इसपर थरूर ने जवाब देते हुए कहा कि इसमें ज्यादातर फैमिली फोटोज हैं। और मुख्य रूप से विश्व के नेताओं के साथ मुलाकात की फोटो दूसरे कमरे में है।

इस वजह से रखी थी मूंछ: इसके बाद एक दूसरे तस्वीर की तरफ इशारा करते हुए रिपोर्टर ने पूछा आजकल आपके बच्चे कैसे हैं? इसपर शशि थरूर ने कहा, ‘फ़िलहाल दोनों बच्चों ने मुझे दादा बनने का सौभाग्य दिया है। थरूर की एक तस्वीर पर ध्यान खींचते हुए कहा, ‘इस तस्वीर में आपकी मूंछों को क्या हो गया है? इसपर हंसते हुए थरूर ने जवाब दिया कि छोड़िये! वह एक मजाक है… खैर जिंदगी का वह एक ऐसा पल था जब मैंने मूंछ रखी थी, उन दिनों मेरे पिता का देहांत हो गया था जिसके कारण हमारे यहां प्रथा है कि 40 दिनों तक शेविंग नहीं कर सकते थे; और अंत में जब शेविंग करने का वक्त आया तो सबने कहा मूंछ रहने दो, देखते हैं की मूंछों में कैसे लगते हो…दाढ़ी हटा दी गयी लेकिन एक फोटो खींचने के लिए यह मूंछ छोड़ दिए थे।

गले में हमेशा क्या लटका हुआ रहता है? कांग्रेस नेता शशि थरूर के लगे में एक चीज़ हमेशा लटकी हुई दिखाई देती है यह मोबाइल फ़ोन या कोई पॉवर बैंक नहीं है। मोबाइल जैसे छोटे आकार का ये गैजेट एक एयरप्यूरिफायर है, जिसका इस्तेमाल प्रदूषित हवा को शुद्ध करने के लिए किया जाता है। इस गैजेट की मदद से थरूर अपने आसपास की हवा को शुद्ध कर लेते हैं। जब रिपोर्टर ने थरूर से पूछा,’गले में लटकी हुई यह चीज क्या है?’ तो थरूर ने बताया गले में लटकी मशीन एक एयर प्यूरिफायर है। यह वायरस से भी प्रोटेक्ट करने में मदद करता है इसके अलावा प्रदूषित हवा को शुद्ध कर स्वास्थ्य का ख्याल रखता है।