गर्मी में तेज धूप, उमस भरी गर्मी बेहद परेशान कर रही है। इस मौसम में स्किन पर ऑयल और पसीना ज्यादा आता है। गर्मी में पसीने का आना आम बात है, लेकिन इससे होने वाली प्रॉब्लम्स काफी परेशान करती हैं। गर्मी में पसीना ऑर ऑयल चेहरे पर मुहांसों की परेशानी पैदा करता है। इसके अलावा पसीने की वजह से स्किन में इचिंग की परेशानी हो सकती है। गर्मी में हमारी स्किन पसीना,ऑयल और डस्ट को ऑब्जर्व कर लेती है, जिससे स्किन की रंगत काली पड़ने लगती है और स्किन खराब दिखती है।
इस ऑयल की वजह से स्किन पर ब्लैक और व्हाइट हैड्स भी बढ़ने लगते हैं। इस मौसम में ऑयली स्किन के लोगों को ज्यादा परेशानी होती है। आप भी गर्मी में ऑयली स्किन से परेशान हैं तो गेहूं और कॉफी का पैक लगाएं। गेहूं के साथ कॉफी और दूध का इस्तेमाल करके पैक तैयार करें आपको गर्मी में स्किन पर होने वाली परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। आइए जानते हैं इस पैक को कैसे तैयार करें और इसके स्किन को कौन-कौन से फायदे हैं।
चेहरे के ऑयल को कंट्रोल करता है गेहूं और कॉफी का पैक: ऑयली स्किन के लोग अक्सर मुहांसों, स्किन पर इचिंग, ब्लैकहेड्स, डेड स्किन सेल्स से परेशान रहते हैं। इन परेशानियों से निजात पाने के लिए आप गेहूं और कॉफी का पैक लगाएं। गेहूं और कॉफी का पैक स्किन से ऑयल को कंट्रोल करेगा और स्किन पर होने वाली समस्याओं से निजात दिलाता है।
गेहूं और कॉफी का पैक कैसे तैयार करें:
सामग्री: एक चम्मच गेहूं का आटा
1 चम्मच काफी पाउडर
1 चम्मच कच्चा दूध
कैसे करें पैक तैयार: गेहूं के आटे और कॉफी का फेस पैक बनाने के लिए आप एक कटोरी में गेहूं का आटा लें और उसमें एक चम्मच कॉफी का पाउडर मिलाएं। इस दोनों चीजों को मिक्स करके इसे गीला करने के लिए एक चम्मच दूध का सेवन करें। तीनों चीजों को अच्छे से मिक्स करके उसका पेस्ट बना लें।
तैयार पेस्ट को चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगाएं। पैक लगाने के बाद 2-4 मिनट तक चेहरे की मसाज करें। 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से वॉश कर लें। आपके चेहरे पर निखार दिखेगा, साथ ही गर्मी में पसीना भी कंट्रोल रहेगा।