उम्र बढ़ने के साथ ही चेहरे पर झुर्रियां दिखना आम बात है, लेकिन कुछ लोगों के चेहरे पर वक्त से पहले भी झुर्रियां दिखने लगती है। कम उम्र में झुर्रियां आने के कई कारण हैं जैसे अधिक तनावग्रस्त रहना, बॉडी में विटामिन डी 3 की कमी होना, अत्याधिक कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल, धूम्रपान, प्रदूषण और सूरज की हानिकारक किरणों समय से पहले झुर्रियों का कारण बनती है। चेहरे की झुर्रियों को दूर करने के लिए मार्किट में कई तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट मौजूद है लेकिन उनका स्किन पर इस्तेमाल करने से स्किन पर कई बार उसके साइड इफेक्ट भी देखने को मिलते हैं।
आप भी चेहरे पर होने वाली झुर्रियों से परेशान हैं तो आप उन्हें दूर करने के लिए कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के बजाय बादाम के तेल का इस्तेमाल करें। बादाम का तेल स्किन को मॉइश्चराइज करता है साथ ही स्किन की झुर्रियों को भी दूर करता है। आइए जानते हैं कि बादाम का तेल स्किन पर लगाने से स्किन को कौन-कौन से फायदे हो सकते हैं।
आंखों की पफीनेस कम करता है: एंटी- इंफ्लामेटरी गुणों से भरपूर बादाम का तेल आंखों की पफीनेस दूर करता है। अक्सर सुबह कुछ लोगों की आंखें सूजी हुई दिखती है, अगर सुबह आंखों के घेरों पर बादाम के तेल से मसाज की जाए तो आंखों की पफीनेस कम हो जाती है।
स्किन की रंगत में निखार लाता है: बादाम के तेल का इस्तेमाल स्किन पर करने से स्किन की रंगत में निखार आता है। बादाम के तेल में रंग और स्किन के टोन दोनों में सुधार करने की क्षमता होती है। रोजाना रात को सोने से पहले बादाम के तेल से मसाज करें आपकी स्किन की रंगत में निखार आएगा।
स्किन की ड्राईनेस दूर करता है: बादाम के तेल का इस्तेमाल स्किन पर करने से स्किन की ड्राईनेस दूर होती है। बादाम के तेल का उपयोग सदियों से एक्जिमा और सोरायसिस के इलाज में किया जाता रहा है। ड्राई स्किन के लिए बेहतरीन उपचार है बादाम का तेल।
मुहांसों को दूर करता है: बादाम के तेल का इस्तेमाल मुहांसों को दूर करने में भी किया जाता है। बादाम के तेल में मौजूद फैटी एसिड स्किन में मौजूद अतिरिक्त तेल को कम करने में मदद करता है। इस तेल में मौजूद रेटिनोइड्स मुंहासों को कम करता है।
सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है: बादाम के तेल का इस्तेमाल स्किन पर करने से स्किन को होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है। जानवरों पर किए गए कई अध्ययन से पता चला है कि बादाम के तेल में मौजूद विटामिन ई सूरज की हानिकारक किरणों से स्किन को होने वाले नुकसान को कम करने में मदद कर सकता है।
दाग घब्बों को दूर करता है: बादाम का तेल स्किन में मौजूद दाग-घब्बों को दूर करने में मदद करता है। बादाम के तेल में मौजूद विटामिन ई स्किन को स्मूद बनाता है। इसका स्किन पर इस्तेमाल करने से स्किन पर खिचाव कम होता है।