हाथों की खूबसूरती बढ़ाना चाहती हैं तो नाखूनों को खूबसूरत बनाएं। पीले और खराब नाखून ना सिर्फ लोगों के सामने शर्मिंदा करते हैं बल्कि हाथों की खूबसूरती को भी फीका करते हैं। नाखूनों की सफाई नहीं की जाए तो नाखून सड़ने लगते हैं और उनका रंग पीला पड़ने लगता है। नाखूनों के पीला होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे अनहेल्दी रूटीन, नाखूनों पर फंगल इंफेक्शन, थायराइड, फेफड़े की बीमारी, डायबिटीज या सोरायसिस की वजह से नाखून पीले और खराब हो सकते हैं।
नाखूनों की गंदगी और पीलापन दूर करने के लिए अक्सर हम लोग मैनीक्योर का सहारा लेते हैं। मैनीक्योर कराना थोड़ा भारी पड़ता है, वक्त और पैसा दोनों ही ज्यादा लगते हैं। आपके नाखून भी पीले और गंदे दिखते हैं तो आप पार्लर जाकर पैसे को खर्च नहीं करें बल्कि घर में ही नाखूनों का उपचार करें। घर में आप कुछ असरदार नुस्खों का इस्तेमाल करके नाखूनों का पीलापन दूर कर सकती है। कुछ चीजों का इस्तेमाल करके आप पीले नाखून सफेद और खूबसूरत बना सकती हैं।
जैतून के तेल से मसाज करें: जैतून का तेल क्यूटिकल्स को पोषण देकर नाखूनों को गुलाबी और चमकदार बनाता है। जैतून के तेल में मौजूद मॉइश्चराइजिंग गुण नाखूनों को साफ करने में मदद करेंगे। जैतेन के तेल से ना सिर्फ नाखूनों का पीलापन दूर होगा बल्कि हाथों की खूबसूरती भी बढ़ेगी।
पेट्रोलियम जेली लगाएं: नाखून पीले और खराब दिख रहे हैं तो नाखूनों पर पेट्रोलिय जेली का इस्तेमाल करें। पेट्रोलियम जेली नाखूनों को खूबसूरत और शाइनी बनाती है। इससे नाखून मजबूत और खूबसूरत दिखते हैं।
नारियल तेल से मसाज करें: सबसे पहले ब्रश की मदद से नाखून को साफ कर लें फिर नारियल तेल से नाखूनों की मसाज करें। हफ्ते में दो दिन नाखूनों की मसाज करने से नाखूनों का पीलापन दूर होगा।
गुलाब जल का करें इस्तेमाल: गुलाब जल ना सिर्फ स्किन में निखार लाता है बल्कि नाखूनों का पीलापन भी दूर करता है। एंटीसेप्टिक, जीवाणुरोधी और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर गुलाब जल नाखूनों पर नैचुरल मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है। इसका इस्तेमाल करने से नाखून खूबसूरत और गुलाबी दिखते हैं।
नींबू का जूस लगाएं: नाखूनों का पीलापन दूर करने के लिए आप नाखूनों पर नींबू का रस लगाएं। नींबू का रस नैचुरल ब्लीचिंग एजेंट है जो नाखूनो की गहराई से सफाई करता है। नींबू के रस का इस्तेमाल आप पानी में मिलाकर भी कर सकती है।