मुहांसे दुनियाभर में लगभग 80 प्रतिशत लोगों को प्रभावित करते हैं। किसी को मुहांसों की परेशानी गालों पर होती है तो किसी को माथे और आईब्रों पर मुहांसे परेशान करते हैं। अक्सर लड़कियां माथे और आईब्रो के पास दानों से परेशान रहती है। माथे पर ये दाने कई बार मुहांसों का रूप ले लेते हैं। फॉर हेड और आईब्रों के पास दाने कई कारणों से होते हैं जैसे हॉर्मोन में बदलाव, चेहरे पर ऑयल और पसीना आने से, ऑयली स्किन पर, ऑयली फूड का सेवन करने, बार-बार चेहरे को छूने से और इंग्रोन हेयर की वजह से भी माथे पर दाने आने लगते हैं।

आप भी माथे पर होने वाले दानों से परेशान हैं तो कुछ घरेलू उपायों को अपनाएं आपको इस समस्या से तुरंत राहत मिलेगी। आइए जानते हैं कि माथे और भौहों के पास होने वाले दानों का उपचार कैसे करें।

खीरे और गुलाब जल का करें इस्तेमाल: भौहों के पास दानों से परेशान हैं तो आप खीरे का रस निकालकर उसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिलाएं और दाने वाली जगह पर लगाएं। खीरा स्किन में ग्लो लाएगा साथ ही स्किन के दानों और मुहांसों को भी दूर करेगा। खीरे में एस्ट्रिंजेंट गुण मौजूद होते हैं जो चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल और दानों को हटाने में मदद करते हैं।

क्लींजर का करें इस्तेमाल: आईब्रो और माथे के दानों को दूर करने के लिए एंटीसेप्टिक क्लीन्जर का उपयोग करें। अगर चाहें तो नैचुरल तरीके से भी इसका उपचार कर सकती है। आप मिंट और तुलसी के फेसपैक का इस्तेमाल करें आपको माथे और आईब्रो के दानों से निजात मिलेगी।

नीम के पत्तों का फेस पैक लगाएं: औषधीय गुणों से भरपूर नीम का पैक माथे के दाने और मुहांसों को दूर करने में बेहद असरदार साबित होता है। नीम का फेस पैक इस्तेमाल करने के लिए आप एक कप पानी में नींम के पत्तों को उबाल लें और रात भर ऐसे ही छोड़ दें।

अगले दिन इन पत्तियों को पीस कर इनका मास्क बना कर दानों पर लगा लें। आप नीम के पत्तों का इस्तेमाल पेस्ट बनाकर और उसके पानी का इस्तेमाल चेहरा वॉश करने के लिए कर सकती हैं। नीम के पानी से चेहरा वॉश करने से दानों और मुहांसों से मुक्ति मिलेगी।

दालचीनी का फेस मास्क देगा दानों से निजात: माथे और भौहों के दानों से परेशान हैं तो आप दालचीनी का मास्क लगाएं। दालचीनी का मास्क चेहरे से एक्सट्रा ऑयल से छुटकारा दिलाएगा और माथे के दानों को दूर करेगा। इस मास्क को बनाने के लिए आप एक चम्मच दालचीनी पाउडर में नींबू का रस और शहद को मिलाएं और दानों वाली जगह पर लगाएं।