चेहरे के आसपास पिगमेंटेशन होना एक आम समस्या है जो ज्यादातर लोगों को परेशान करती है। मुंह के पास होने वाली इस पिगमेंटेशन के लिए कई कारण जिम्मेदार होते हैं। दवाईयों के साइड इफेक्ट,अत्यधिक धूप में रहना, मुंह के आसपास मुहांसे होना,एलर्जी होना, विटामिन की कमी होना और हार्मोनल असंतुलन होने की वजह से भी स्किन पर पिगमेंटेशन की परेशानी हो सकती है।
पिगमेंटेशन की इस परेशानी के लिए कॉस्टमेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना जरूरी नहीं है आप कुछ घरेलू नुस्खो को अपनाकर भी इस परेशानी का उपचार कर सकते हैं। आइए तीन ऐसे पैक के बारे में आपको बताते हैं जो स्किन पर होने वाली पिगमेंटेशन का असानी से उपचार कर सकते हैं।
आर्गन ऑयल से करें पिगमेंटेशन का इलाज
आर्गन ऑयल एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है जो स्किन की बनावट को बेहतर बनाने में मदद करता है। यह गैर-कॉमेडोजेनिक है जिसका इस्तेमाल चेहरे पर होने वाले काले धब्बों को दूर करने के लिए किया जाता है। इस तेल का इस्तेमाल रात को सोने से पहले करें। बिस्तर पर जाने से पहले आर्गन तेल से अपने चेहरे की धीरे से मालिश करें। इस ऑयल से मसाज करने से स्किन की रंगत में निखार आएगा और स्किन के काले निशान भी दूर होंगे।
दही और दलिया का मास्क लगाएं
ओटमील डेड सेल्स से छुटकारा पाने का सबसे अच्छा तरीका है। दही स्किन को हाइड्रेट करती है और स्किन को मुलायम बनाती है। स्किन पर इसका इस्तेमाल करने से स्किन को पोषण मिलता है और चेहरे से पिगमेंटेशन दूर होता है। 1 बड़ा चम्मच दलिया और 2 बड़े चम्मच दही लें। फेस स्क्रब बनाने के लिए ओटमील को दही के साथ अच्छे से मिक्स करें। तैयार पैक से स्किन की मसाज 10-15 मिनट तक करें। इस उपाय का प्रयोग सप्ताह में दो बार करें पिगमेंटेशन से छुटकारा मिलेगा।
केले के छिलके का मास्क लगाएं
मुंह के आसपास पिगमेंटेशन को रिमूव करना चाहते हैं तो इस ब्राइटनिंग फेस पैक का इस्तेमाल करें। ऑर्गेनिक शहद और पके हुए केले के छिलके स्किन को मॉइस्चराइज़ करते हैं,जिससे स्किन नर्म और कोमल हो जाती है। इस पैक को बनाने के लिए केले के छिलके और 2 बड़े चम्मच ऑर्गेनिक शहद लें। केले के छिलके से गूदा निकालें और इसे ऑर्गेनिक शहद के साथ अच्छी तरह मिलाएं। तैयार पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं। इस रूटीन को आप हर दिन फॉलो कर सकते हैं स्किन की ड्राईनेस दूर होगी और पिगमेंटेशन से भी मिलेगा छुटकारा।