बढ़ता वजन सबके लिए परेशानी है। तनाव, अनियमित खान-पान, खराब जीवन शैली वजन बढ़ने का कारण है। बढ़ता वजन लोगों की पर्सनालिटी को खराब करता है, साथ ही कई बीमारियों का शिकार भी बना देता है। वेट पुट ऑन होने पर सबसे ज्यादा असर बेली फैट पर पड़ता है। कपड़ों से बाहर निकला हुआ पेट सारी पर्सनालिटी को बिगाड़ देता है। वजन घटाने के लिए हम तरह-तरह के नुस्खें आजमाते हैं, घंटों जिम में वर्कआउट करते हैं डाइट पर कंट्रोल करते हैं फिर भी वजन कंट्रोल नहीं होता।

आप भी बढ़ते वजन से परेशान हैं तो आयुर्वेदिक नुस्खों को अपनाएं। आयुर्वेद में मोटापा को कंट्रोल करने के लिए असरदार उपाय मौजूद हैं जो तेजी से वजन को कंट्रोल करते हैं। आयुर्वेदिक गुरु बाबा रामदेव से जानते हैं कि वजन को कंट्रोल करने के लिए कौन-कौन से उपायों को अपना सकते हैं।

गौ मूत्र का सेवन करें: वजन को कंट्रोल करने के लिए गौ मूत्र का सेवन करें। ये वसा को जमा होने से रोकता है और एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है। हाइपरलिपीडेमिया और कोलेस्ट्रॉल को रोकता है। शरीर में विभिन्न टॉक्सिन के लिए एंटीडोट के रूप में काम करता है। ये ब्लड को शुद्ध करता है और मोटापा को कंट्रोल करता है।

अश्वगंधा के पत्तों का सेवन करें: अश्वगंधा का पत्ता खाने से एक महीने में तीन किलों तक वजन को कम किया जा सकता है। अश्वगंधा के 3-3 पत्ते सुबह, दोपहर और शाम में सेवन करें आपको एक महीने में ही फर्क नजर आएगा।

प्यास लगे तो सिर्फ गर्म पानी पीएं: जब भी प्यास लगे तो ठंडा पानी नहीं सिर्फ गर्म पानी का ही सेवन करें। गर्म पानी औषधीय गुणों से भरपूर होता है जो तेजी से वजन को कम करने में असरदार साबित होता है। गर्म पानी का सेवन अस्थमा के मरीजों के लिए भी फायदेमंद होता है।

मोटे अनाज का सेवन करें: वजन कम करना चाहते हैं तो अनाज का सेवन कम करें। अनाज में सिर्फ मोटे अनाज का ही सेवन करें। खाने में साख-सब्जी और फलों का सेवन करें। फलों में तरबूज का सेवन करें। तरबूज का सेवन करने से वजन तेजी से कम होता है और बॉडी में पानी की कमी भी परी होती है।

कम-कम खाएं और दिन में 4 बार खाएं: वजन को कम करना चाहते हैं तो पेट भरके खाना नहीं खाएं। जितनी भूख है उससे कम खाएं आपका मोटापा कंट्रोल रहेगा। आप दिन में खाने का सेवन चार बार करें आपकी भूख शांत होगी और आपका वजन भी कंट्रोल रहेगा।