उम्र बढ़ने का असर चेहरे पर साफ दिखता है। चेहरे की स्किन लूज पड़ने लगती है जो आपको उम्रदराज जाहिर करती है। वैसे स्किन लूज होने के और भी कई कारण हो सकते हैं जैसे वजन कम होने पर और प्रेग्नेंसी के बाद स्किन लूज पड़ने लगती है। सबसे ज्यादा लूज स्किन चेहरे और गर्दन के आस-पास से होती है। हालांकि कई कॉस्मेटिक प्रोडक्ट ऐसे मौजूद हैं जो स्किन को टाइट करने में मदद कर सकते हैं लेकिन उनके कई बार स्किन पर साइड इफेक्ट होने का भी खतरा रहता है। आपके चेहरे की स्किन भी लूज पड़ रही है तो आप उसे टाइट करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खों को अपना सकते हैं। कुछ असरदार घरेलू नुस्खें स्किन को टाइट करने में मदद कर सकते हैं।
अंडे का मास्क लगाएं:
अंडा ना सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद है बल्कि ये स्किन को भी हेल्दी रखता है। उम्र बढ़ने पर स्किन लूज दिख रही है तो अंडे का मास्क लगाएं। अंडे की सफेदी में एल्ब्यूमिन प्रोटीन होता है जो स्किन को टाइट करता है। ये स्किन की कोशिकाओं को रिजनरेट करता है और स्किन के टेक्सचर में सुधार लाता है।
बादाम का तेल लगाएं:
बादाम का तेल त्वचा को मुलायम बनाता है और त्वचा की रंगत में सुधार करता है। यह सूरज की हानिकारक यूवी विकिरण के कारण होने वाली स्किन की क्षति को भी रोकता है। इसका सेवन करने से उम्र बढ़ने पर होने वाली लूज स्किन टाइट रहती है।
केले का पैक लगाएं:
केला पोटेशियम, विटामिन और नैचुरल ऑयल से भरपूर होता हैं। ये चेहरे की झुर्रियों को दूर करता है और स्किन को टाइट करता है। इसका उपयोग करने के लिए आप एक चौथाई पके केले को मैश करके मुलायम पेस्ट बना लें। चेहरे को साफ करके इस पेस्ट को 15-20 मिनट के लिए लगाएं। 15 मिनट के बाद गर्म पानी से वॉश कर लें।
खीरा का सेवन करें:
खीरा का इस्तेमाल चेहरे पर करने से स्किन में निखार आता है। खीरा इलास्टिन और हाइलूरोनिक एसिड को बनाए रखने में मदद करता है जो स्किन को खूबसूरत बनाता है। इसका चेहरे पर इस्तेमाल करने के लिए एक खीरे को छीलकर मिक्सर में पीस लें। एक साफ कॉटन बॉल लें और इस ब्लैंड किए हुए पेस्ट को स्किन पर लगाएं आपको साफ असर दिखेगा।