काली घनी आइब्रो आंखों की खूबसूरती में इज़ाफा करती हैं। आंखों को खूबसूरत दिखाने में आइब्रोज का बड़ा रोल होता है। अगर आपकी आईब्रो बहुत पतली या हल्की हैं तो चेहरा चाहे जितना भी खूबसूरत हो डल और खराब दिखता है। आइब्रो हमारे चेहरे को फ्रेम करने में मदद करती है। काली घनी आइब्रो चेहरे को खूबसूरत बनाती है। लेकिन कुछ लोगों की आइब्रो बेहद कम होती है।

सिर के बालों की तरह ही कुछ लोगों की आइब्रो के बाल भी कम होने लगते हैं। आइब्रो का पतला होना कई कारणों की वजह से होता है जैसे संक्रमण, स्किन कंडीशन और हार्मोनल परिवर्तन ऐसे कारण हैं जिनकी वजह से लगातार आइब्रो पतली होने लगती हैं। स्किन विशेषज्ञ डॉ आंचल पंथ ने हाल ही में आइब्रो के कम होने या फिर पतले होने के कारणों को बताने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया। उन्होंने आइब्रो के पतले होने के कुछ सामान्य कारणों को सूचीबद्ध किया है। आइए जानते हैं कि आइब्रो के कम होने के कारण क्या हैं।

थायराइड की कमी: विशेषज्ञ के अनुसार आइब्रो के कम होने का कारण थॉयराइड हो सकता है। थॉयराइड का कम होना और बढ़ना दोनों ही बालों के कम होने का कारण होता है। अगर आपकी आइब्रो पतली हो रही हैं तो थॉयराइड इसकी वजह हो सकता है।

एलोपेशिया एरियाटा: आइब्रो पतले होने का मुख्य कारण बालों के झड़ने की स्थिति है जिसे ‘एलोपेसिया एरीटा’ कहा जाता है। यह एक ऑटोइम्यून स्थिति है जिसमें इम्यून सिस्टम गलती से बालों के रोम पर हमला करने लगता है। आइब्रो के बाल कम होना इस बीमारी के संकेत हो सकते हैं।

Also Read
Skin Care: गर्मी में सनस्क्रीन का इस्तेमाल है जरूरी, जानिए कैसे करें स्किन के मुतबिक सनस्क्रीन का चुनाव

उम्र बढ़ने पर कम हो सकती हैं आइब्रो: आइब्रो का कम होना उम्र बढ़ने के कारण भी हो सकता है। जैसे जैसे उम्र बढ़ती रहती है वैसे वैसे सिर पर और आइब्रो के बाल कम होने लगते हैं। डॉ. पंथ ने बताया कि 45 साल की उम्र पार करने के बाद आपकी भौहें कम दिखने लगेंगी।

स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं वजह: बॉडी में पोषक तत्वों की कमी, एक्जिमा, सोरायसिस, कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस, सेबोरहाइक डर्मेटाइटिस और दाद आइब्रो के पतले होने का संभावित कारण हो सकते हैं। आइब्रो के बाल कम होने को नजरअंदाज नहीं करें बल्कि तुरंत उसका उपचार करें।