गर्मी पूरे उफान पर है, इस मौसम में तेज धूप और गर्म हवाएं स्किन की सारी रंगत छीन लेती हैं। घर से बाहर निकलते ही स्किन जलने लगती है। तेज गर्मी में सबसे ज्यादा स्किन टैन होने की परेशानी होती है। सूरज की हानिकारक किरणें स्किन को रूखा और बेजान बना देती हैं। इस मौसम में स्किन की केयर नहीं की जाए तो सनबर्न और टैनिंग बढ़ने लगती है। गर्मी में स्किन की खास देखभाल की जरूरत होती है।
टैनिंग को रिमूव करने लिए अक्सर लड़कियां पार्लर जाकर ट्रीटमेंट कराती है जिसमें वक्त और पैसा दोनों लगता है। गर्मी में टैनिंग होने पर स्किन में पिग्मेंटेशन की समस्या होने लगती है। इस दौरान मेलेनिन बढ़ जाता है जिसकी वजह से स्किन काली पड़ने लगती है। गर्मी में स्किन टैनिंग को दूर करने के लिए घरेलू नुस्खे बेहद असरदार साबित होते हैं। आप भी गर्मी में स्किन टैनिंग से परेशान हैं तो कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाएं। आइए जानते हैं कि घर में टैनिंग को कैसे दूर करें।
आलू से करें टैनिंग रिमूव: चेहरे की टैनिंग रिमूव करने के लिए आलू का इस्तेमाल बेहद असरदार साबित होता है। आलू में पाए जाने वाले खास एंजाइम स्किन को मुलायम बनाते हैं और स्किन के दाग-घब्बों को दूर करते हैं। टैनिंग रिमूव करने के लिए आप आलू के बड़े टुकड़े कर लें। इन टुकड़ों से स्किन की मसाज करें। आलू से मसाज करने से स्किन की टैनिंग रिमूव होगी, साथ ही स्किन के दाग-धब्बे भी दूर होंगे।
दही और हल्दी का पैक लगाएं: दही और हल्दी का सेवन सेहत के लिए जितना फायदेमंद है उतना ही स्किन के लिए भी फायदेमंद है। गर्मी में स्किन की समस्याओं को दूर करने के लिए दही और हल्दी टॉनिक का काम करती है। गर्मी में स्किन में टैनिंग से परेशान हैं तो उसे रिमूव करने के लिए दही और हल्दी का पैक लगाएं।
दही में प्रोबॉयोटिक मौजूद होता है जो स्किन को मॉइश्चराइज करते है। इसका इस्तेमाल स्किन पर करने से स्किन में निखार आता है। दही और हल्दी का पैक बनाने के लिए एक कटोरी में दही लें और उसमें एक चम्मच हल्दी डालें और अच्छे से मिक्स करें। इस पेस्ट को चेहर पेर 20 मिनट तक लगाएं और पानी से वॉश करें, स्किन में निखार दिखेगा।
नींबू का रस और शहद लगाएं: गर्मी में स्किन टैनिंग को रिमूव करने के लिए नींबू का रस और शहद का इस्तेमाल करें। नींबू में मौजूद ब्लीचिंग एजेंट स्किन से टैनिंग रिमूव करने में असरदार होता है। नींबू में विटामिन सी की अच्छी-खासी मात्रा होती है, जो टैनिंग के साथ-साथ मुंहासों को भी दूर करती है। एक चम्मच शहद में थाड़ा सा नींबू का रस डालें और उसे टैनिंग वाली जगह पर 20 मिनट के लिए लगाएं। 20 मिनट बाद माइल्ड क्लींजर से स्किन को साफ कर लें।