गर्दन का काला होना (dark neck)एक ऐसी परेशानी है जो पूरी पर्सनालिटी में किसी दाग़ से कम नहीं दिखती। डार्क नेक (dark neck)होने पर वैसे तो किसी तरह की कोई स्वास्थ्य समस्या (health problem)या संक्रमण (Infection)का खतरा नहीं होता। डार्क नेक एक ऐसी परेशानी है जो गर्दन में गंदगी जमने, धूल मिट्टी की वजह से या फिर बालों में ज्यादा ऑयल लगाने से भी डार्क नेक दिखने लगती है।

डार्क नेक (dark neck)की परेशानी को दूर करने के लिए अक्सर हम लोग ब्यूटी पार्लर में स्क्रबिंग (scrubbing), क्लींजिंग (cleansing),मसाज(massage)और फेशियल जैसे ट्रीटमेंट (treatment)का सहारा लेते हैं। इन ट्रीटमेंट को कराने के बाद भी कई बार गर्दन की डार्कनेस दूर नहीं होती और कभी नहीं भी दूर होती।

आप भी स्किन की डार्कनेस से परेशान हैं तो कुछ सब्जियों के जूस (vegetables juice)का इस्तेमाल करें। कुछ सब्जियों का जूस स्किन पर नैचुरल तरीके से असर करता है। आइए जानते हैं कि गर्दन की स्किन की डार्कनेस दूर करने के लिए कौन-कौन से नुस्खें असरदार साबित हो सकते हैं।

आलू से करें डार्क नेक का कालापन दूर: (Remove blackness of dark neck with potato)

अगर आपकी गर्दन का रंग काला पड़ रहा है तो आलू के जूस (potato juice)का इस्तेमाल करें। आलू ना सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद है बल्कि ये स्किन की समस्याओं को दूर करने में भी असरदार है। आलू के रस का गर्दन पर इस्तेमाल करने से स्किन को एक समान टोन मिलता है और गर्दन के आस-पास का कालापन भी दूर होता है।

गर्दन पर आलू का रस इस्तेमाल करने के लिए आप एक आलू को कद्दूकस करें और उसके रस को एक कटोरी में निचोड़ लें। इस रस में थोड़ा नींबू का रस (lemon juice)मिलाएं और डार्क नेक पर 10-15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। 15 मिनट बाद पानी से वॉश करें आपको फर्क साफ दिखेगा।

नींबू का रस करता है डार्क नेक का कालापन दूर: (Lemon juice removes blackness of dark neck)

साइट्रिक एसिड और विटामिन सी (vitamin c)से भरपूर नींबू का रस डार्क नेक का कालापन दूर करने में बेहद असरदार साबित होता है। नींबू का रस (Lemon juice)गर्दन की डार्कनेस दूर करने के लिए 20 मिनट तक गर्दन पर लगाएं और फिर वॉश कर लें। यदि आपकी स्किन सेंसटीव है, तो आप इस रस में थोड़ा-सा गुलाब जल भी मिला सकते हैं।

खीरा से करें स्किन की डार्कनेस दूर: (Remove the darkness of the skin with cucumber)

खीरा (cucumber)ना सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद है बल्कि ये स्किन के लिए भी उपयोगी है। खीरा का इस्तेमाल स्किन का कालापन दूर करने में बेहद असरदार है। खीरे के रस में बराबर मात्रा में नींबू का रस मिलाएं और रुई की मदद से इसे गर्दन पर 10 मिनट तक लगाएं गर्दन का कालापन दूर होगा।