बालों का सफेद होना एक नेचुरल प्रोसेस है जो उम्र बढ़ने के साथ सबके साथ होता है। आमतौर पर बाल सफेद 30 साल की उम्र के बाद होते हैं। उम्र बढ़ने के साथ मेलेनिन का उत्पादन कम या बंद हो जाता है जिसकी वजह से बाल सफेद होते है। मेलानिन कम होने का असर स्किन और बालों पर दिखता है। मेलानिन कम होने से बालों का रंग सुनहरा और स्किन का रंग श्वेत हो जाता है। वैसे बालों का कम उम्र में सफेद होने के पीछे कई कारण हैं जैसे आनुवांशिकी,हाइपोथायरायडिज्म, प्रोटीन और मिनरल्स की कमी,विटामिन की कमी, विटिलिगो डाउन सिंड्रोम और कुछ बीमारियों की दवाईयों के सेवन से बाल सफेद होते हैं।
अक्सर लोग सफेद बालों को छुपाने के लिए बालों पर हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं। हेयर डाई का इस्तेमाल करने से बालों पर उसके साइड इफेक्ट तक देखने को मिलते हैं। हेयर डाई का इस्तेमाल बचे हुए काले बालों को भी सफेद कर देता है। हेयर डाई के साइड इफेक्ट के डर से कुछ लोग कम उम्र में ही सफेद बालों के साथ रहना बेहतर समझते हैं।
आप भी बालों के सफेद होने से परेशान हैं और हेयर डाई का इस्तेमाल करने से डरते हैं तो कुछ खास घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करके बालों को कलर कर सकते हैं। कुछ जड़ी बूटियां और कुछ चीजें ऐसी हैं जो बालों को सफेद होने से बचाती हैं और बालों को काला भी करती है। आइए जानते हैं कि घर में बालों को काला कैसे करें।
सफेद बालों को काला करने के लिए करी पत्ता,आंवला और ब्राम्ही पाउडर है बेहतरीन आयुर्वेदिक जड़ी बूटी
औषधीय गुणों से भरपूर करी पत्ता का सेवन ना सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है बल्कि बालों को काला भी करता है। आप जानते हैं कि करी पत्ता में बालों को काला करने वाले गुण भी मौदूज हैं। करी पत्ता में कई ऐसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं। इसमें विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन बी,प्रोटीन पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है जो बालों को पोषण देता है।
करी पत्ता के साथ आंवला का इस्तेमाल बालों को काला करने में बेहद असरदार साबित होता है। आंवला बालों पर नेचुरल कंडीशनर के रूप में काम करता है, जिससे बाल नरम और सॉफ्ट होते हैं। बाल जड़ से मजबूत करने और बालों को पोषण देने में आंवला बेहद असरदार साबित होता है।
ब्राह्मी पाउडर को ब्रेन टॉनिक के रूप में भी जाना जाता है। बालों पर ये पाउडर जादुई असर करता है। इसका इस्तेमाल बालों पर करने से बालों को पोषण मिलता है और बाल काले होते हैं।
ब्राह्मी पाउडर बकोपा मोननेरी की पत्तियों से बनाया जाता है। इस जड़ी बूटी का इस्तेमाल बालों को सफेद होने से बचाता है और बालों को नेचुरल तरीके से काला करता है।
करी पत्ता,सूखा आंवला और ब्राम्ही पाउडर का कैसे करें इस्तेमाल
करी पत्ता,आंवला और ब्राम्ही पाउडर का इस्तेमाल बालों पर करने के लिए तीनों चीजों को पीस लें और उसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर उसका पेस्ट बना लें। तैयार पेस्ट को बालों पर एक घंटे तक लगाएं। एक घंटे में ये पेस्ट बालों को नेचुरल तरीके से काला कर देगा।