Best Home Remedies to Get Rid of Dry Lips:सर्दी में होंठ फटना आम बात है। बढ़ता तापमान और बॉडी में पानी की कमी होंठ और स्किन फटने का मुख्य कारण बनती है। जैसे-जैसे मौसम ठंडा होता रहता है हम पानी-पीना कम कर देते हैं जिसकी वजह से बॉडी में पानी की कमी होने लगती है। बॉडी में पानी की कमी होने पर होठ बेहद ड्राई हो जाते हैं। कई बार ड्राईनेस इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि होंठों पर पपड़ी जमने लगती है और होंठों से खून आने लगता है।
फटे हुए होंठों में जलन और ड्राईनेस ज्यादा महसूस होती है। ऐसे होंठों पर बार-बार जीभ फेरना पड़ती है जिससे ड्राईनेस और ज्यादा हो जाती है। विशेषज्ञ के मुताबिक ड्राई मौसम या घर के अंदर ड्राई हवा होंठों के ड्राई और फटने का कारण बनती है। कई बार कठोर या सुखाने वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से भी ड्राई लिप्स होते हैं।
सर्दी में धूप में ज्यादा रहने से भी होंठ ड्राई हो जाते हैं। इस मौसम में आप भी ड्राई होंठों से परेशान हैं और होंठों पर पपड़ी जमने लगी है तो आप कुछ तरीकों को अपनाकर होंठों को मॉइश्चराइज कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे होंठों की ड्राईनेस दूर करें।
बादाम के तेल से दूर करें होंठों की ड्राईनेस रिमूव: (Massage with almond oil)
सर्दी में फटे होंठों से परेशान हैं तो रात को सोने से पहले होंठों पर बादाम के तेल से मसाज करें। बादाम के तेल में कई तरह के पोषक तत्व जैसे फैट, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट्स, फॉस्फोरस, कैल्शियम, आयरन, जिंक, कॉपर, मैंगनीज, मैग्नीशियम, पोटैशियम, ओमेगा फैटी एसिड मौजूद होता है जो स्किन को हेल्दी रखता हैं। रोज सोने से पहले बादाम का तेल लगाकर सोने से सर्दी में आपके होंठ गुलाबी और सॉफ्ट रहेंगे।
घी बेहतरीन मॉइश्चराइजर: (Ghee Best Moisturizer)
होंठ फट रहे हैं और होंठों पर पपड़ी जम रही है तो आप होंठों पर घी का इस्तेमाल करें। घी फटे होंठों को सॉफ्ट बनाता है और स्किन को हाइड्रेट करता है। अगर आपकी स्किन सर्द हवाओं की वजह से चटक रही है तो घी से मसाज करें।
मलाई से करें होंठों की ड्राईनेस दूर: (massage with milk cream)
होंठों की ड्राईनेस (dryness of lips)दूर करने के लिए आप होंठों पर मलाई से मसाज (massage with milk cream)करें। मलाई स्किन की ड्राईनेस दूर करेगी। विटामिन डी, विटामिन बी, विटामिन b12, कैल्शियम जैसे पोषक तत्वों से भरपूर मलाई स्किन की ड्राईनेस को दूर करेगी और स्किन को स्मूथ और हेल्दी बनाएगी।