Dark Circle, Cause, Remedy, Treatment: डार्क सर्कल्स नींद पूरी ना होने के कारण या फिर सही स्किनकेयर प्रोडक्ट्स नहीं इस्तेमाल करने की वजह से हो सकता है। इसकी सबसे बुरी बात यह है कि इसके कारण आंखें सुस्त और थकी हुई लगने लगती हैं। क्लियर और हेल्दी स्किन के लिए, कुछ ऐसे स्किनकेयर अभ्यास हैं जिनका हमें पालन करने की आवश्यकता है। डार्क सर्कल को कम करने के लिए अक्सर लोग महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार उनमें मौजूद केमिकल स्किन को नुकसान पहुंचा देते हैं। ऐसे में आप घरेलू नुस्खों के इस्तेमाल से डार्क सर्कल को दूर कर सकते हैं। टमाटर से बना फेस पैक डार्क सर्कल के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है-

टमाटर में क्या खास होता है: टमाटर एक बेहतरीन नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट है जो स्किन में निखार लाने में मदद करता है। यह डार्क सर्कल को कम करने के लिए काफी फायदेमंद होता है। विटामिन-सी होने के कारण टमाटर स्किन के टेक्सचर को बेहतर करता है। टमाटर में मौजूद लाइकोपीन स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने में मदद करता है। इसके अलावा इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीएजिंग गुण भी होता है।

1. टमाटर और एलोवेरा फेस पैक: एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट होता है जो डार्क सर्कल कम करने में मदद करता है और आंखों के नीचे की सूजन को भी कम करता है।

बनाने की सामग्री:
– 1 टमाटर
– 1 चम्मच एलोवेरा

बनाने की विधि: टमाटर का पेस्ट बना लें और उसमें एलोवेरा मिला लें। इसके बाद इसे आंखों के नीच लगाकर 15 मिनट छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। इस पैक को सप्ताह में 2 से 3 बार इस्तेमाल करें।

2. टमाटर और नींबू के रस का फेस पैक: नींबू के रस में साइट्रिक एसिड होता है जो डार्क सर्कल कम करने में मदद करता है।

बनाने की सामग्री:
– 1 चम्मच टमाटर का जूस
– 1 चम्मच नींबू का रस

बनाने की विधि: टमाटर के रस में नींबू का रस मिलाएं और रूई की मदद से उसे आंखों के नीचे लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। इस पैक को सप्ताह में एक बार जरूर लगाएं।

3. टमाटर, बेसन और नींबू का रस: बेसन और नींबू का रस डेड स्किन से छुटकारा दिलाता है और स्किन की गंदगी को साफ करने में मदद करता है।

बनाने की सामग्री:
– 2-3 चम्मच टमाटर प्यूरी
– 2 चम्मच बेसन
– 1/2 चम्मच नींबू का रस

बनाने की विधि: टमाटर प्यूरी, बेसन और नींबू के रस को अच्छी तरह मिक्स करें और उसे आंखों के नीचे लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। अब ठंडे पानी से अच्छी तरह धो लें। इस रेमेडी को सप्ताह में 2-3 बार अप्लाई करें।