चेहरा खूबसूरत तभी दिखता है जब उसपर किसी भी तरह के दाग-धब्बे नहीं हो। चेहरे के दाग-धब्बे चेहरे का नूर छीनते हैं और चेहरा खराब दिखता है। चिकनपॉक्स या किसी दूसरी बीमारी की वजह से स्किन पर खुजाने से दाग-धब्बे आ जाते हैं जो देखने में बेहद बुरे लगते हैं। इन स्कार्स को छुपाने के लिए कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल स्किन की रंगत को बदतर कर देता है। आप भी चेहरे पर मुहांसों के निशान या दाग धब्बों से परेशान हैं तो स्किन की केयर के लिए आयुर्वेदिक नुस्खों को अपनाएं। आइए जानते हैं कि कैसे आयुर्वेदिक तरीकों से स्किन के दाग-धब्बों को दूर करें।
दूध, ककड़ी और नींबू का फेस पैक लगाएं: चेहरे के दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए दूध, ककड़ी और नींबू का रस बेहद असरदार है। एक चम्मच नींबू का रस, दो चम्मच दूध और एक चम्मच ककड़ी का रस लें और उन्हें अच्छे से मिक्स करें। इस पेस्ट का इस्तेमाल हफ्ते में तीन से चार बार चेहरे पर करें। इसे इस्तेमाल करने से चेहरे के दाग-धब्बे दूर होंगे, इसके अलावा चेहरे पर निखार भी दिखेगा।
दूध और हल्दी का करें इस्तेमाल: चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने के लिए आप दूध और हल्दी का पैक भी लगा सकते है। स्किन सेंसटिव है तो भी हल्दी और दूध का पैक बेहद असरदार है। दूध स्किन को मॉइश्चराइज करेगा। कच्चे दूध में पोटैशियम, मैग्नीशियम, सेलेनियम, लैक्टिक एसिड, प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन पाएं जाते हैं जो स्किन को हेल्दी बनाते हैं। सर्दियों में रूखी और बेजान स्किन में ग्लो लाने के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल बेहद असरदार साबित होता है।
कच्ची हल्दी बेहतरी हर्ब (Herb) है जो स्किन की चोट, घाव, सूजन और इंफेक्शन को दूर करती है। इस पैक को बनाने के लिए दो चम्मच दूध में थोड़ी सी हल्दी मिलाएं और उसे चेहरे पर लगाकर मसाज करें। 10 मिनट बाद चेहरे को वॉश करें। ये आयुर्वेदिक नुस्खा चेहरा के निशान दूर करेगा और चेहरा खूबसूरत बनाएगा।
एलोवेरा का करें इस्तेमाल: औषधीय गुणों से भरपूर एलोवेरा स्किन के दाग-धब्बों को दूर करने में बेहद असरदार है। इसका इस्तेमाल स्किन पर करने के लिए सबसे पहले एलोवेरा की पत्ती लें और उसे काटकर उसका गूदा निकाल लें। इस जेल को चेहरे पर लगाएं और कुछ देर मसाज करें आपके चेहरे की रंगत में निखार आएगा, साथ ही स्किन पर होने वाले निशानों से भी मुक्ति मिलेगी