हॉलिवुड की जानी मानी अदाकारा किम कार्दशियन की हमशक्ल मानी जाने वाली क्रिस्टीना एश्टन का 20 अप्रैल की सुबह लगभग 4:31 बजे 34 साल की उम्र में निधन हो गया। किम कार्दशियन की तरह खूबसूरत दिखने की जिद्द ने क्रिस्टीना एश्टन की जान ले ली। किम की तरह दिखने के लिए क्रिस्टीना एश्टन ने कई बार प्लास्टिक सर्जरी कराकर किम जैसा चेहरा और फिगर पाया था। इन सर्जरी के बाद क्रिस्टीन हुबाहु किम की तरह दिखने लगी थी। किम की तरह दिखकर वो दुनियाभर में नाम कमा रही थी।

क्रिस्टीना की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। रियलिटी स्टार किम कार्दशियन की हमशक्ल और मॉडल क्रिस्टीना की मौत ने कॉस्मेटिक सर्जरी को लेकर फिर से चिंता बढ़ा दी है। क्रिस्टीना की मौत प्लास्टिक सर्जरी के बाद हुई है। सर्जरी के बाद ही उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ है। क्रिस्टीना के परिवार का दावा है कि उनकी मौत चिकित्सा प्रक्रिया के खराब होने के कारण हुई है। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि कैसे क्रिस्टीना की मौत के लिए सर्जरी जिम्मेदार है।

क्रिस्टीना की मौत का कारण क्या सर्जरी है?

साउथ दिल्ली की प्लास्टिक एंड कॉस्मेटिक सर्जन डॉक्टर अनूप धीर ने बताया कि क्रिस्टीना किम कार्दशियन की तरह दिखना और जीना चाहती थी जिसके लिए उन्होंने खुद को अश्लील दिखाने के लिए सारी हदें पार कर दी थी। क्रिस्टीना का लाइफस्टाइल पूरी तरह खराब था। एक्सपर्ट ने बताया कोई भी ठीक सर्जन उनके शरीर सुधाराने के इस रूप से सहमत नहीं होगा।

एक्सपर्ट ने बताया कि कोई भी एक्सपर्ट सर्जन अपने मरीज को एक कठोर मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन के जरिए पास करेगा फिर सर्जरी के लिए तैयार होगा। अच्छा सर्जन अपने मरीज के मानसिक स्वास्थ्य को दुरुस्त करेगा और एक अच्छे काउंसलर की तरह सलाह देगा और फिर तय करेगा कि सर्जरी करना है या नहीं।

डॉ धीर ने बताया है कि उन्होंने भी कई ऐसे लोगों की काउंसलिंग की है जो किसी के शरीर की नकल करते हैं या फिर सेलिब्रिटी जैसा दिखने की कोशिक करते हैं। ऐसे लोगों के साथ उन्होंने काउंसलर की भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि एक अच्छे सर्जन को चाहिए कि वो सेलिब्रिटी की तरह दिखने की जिद रखने वाले लोगों की अनुचित मांगों को मना कर दें। एक्सपर्ट ने बताया कि केवल पागल डॉक्टर ही पागल रोगियों का ऑपरेशन कर सकता हैं।

सर्जरी और कार्डियक अरेस्ट का क्या संबंध है:

डॉ धीर का कहना है कि किसी भी सर्जरी के दौरान कार्डियक अरेस्ट तब संभव है जब मरीज की सर्जरी से पहले हेल्थ जांच नहीं की जाए। किसी भी इंसान की सर्जरी करने से पहले उसकी हेल्थ हिस्ट्री का जायज़ा लेना बेहद जरुरी है। एक्सपर्ट ने बताया कि सबसे बड़ी समस्या यह है कि कई लोग सर्जरी के माध्यम से अपने लुक को ठीक करने के लिए स्टेब्लिश प्लास्टिक सर्जनों के पास नहीं जाते हैं बल्कि अनाड़ी सर्जन के पास जाते हैं जो पैसे के लिए कुछ भी कर सकते हैं। अप्रशिक्षित हाथों द्वारा की जाने वाली कॉस्मेटिक सर्जरी इस पेशे को बदनाम कर रही है।

क्रिस्टीना ने किम की तरह दिखने के लिए खर्च की इतनी रकम:

किम कार्दशियन की तरह खूबसूरत दिखने के लिए क्रिस्टीना ने 11.12 करोड़ रुपये खर्च किए थे। हालांकि सर्जरी के बाद भी उन्हें कई मेडिकल कॉम्प्लेक्शंस थे।