Kim Jong Un Lifestyle: उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उन पूरी दुनिया में अपने अड़ियल रवैये और तानाशाह छवि के कारण फेमस हैं। ऐसा कहा जाता है कि उन्हें जो अच्छा लगता है वो वही करते हैं। फिर चाहे वो कार्य समाज के खिलाफ, कानून के खिलाफ या पूरी इंसानियत के खिलाफ ही क्यों न हो। उनकी क्रूरता की कई खबरें मीडिया में समय-समय पर सामने आती रहती हैं। कुछ समय पहले अपने देश में हाइड्रोजन बम का सफल परीक्षण का दावा कर के किम जोंग ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा था। अपनी क्रूरता के साथ ही किम अपनी आलीशान जिंदगी के लिए भी जाने जाते हैं। आइए जानते हैं कैसे जीते हैं वो अपनी जिंदगी-

पत्नी को देते हैं महंगे उपहार: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग की शादी 2009 में सोल-जुन से हुई थी। शादी इतनी गुपचुप तरीके से हुई कि इसके बारे में वहां के लोगों को भी कोई खबर नहीं हुई। माना जाता है कि किम जोंग अपनी पत्नी को आए दिन बेहद महंगे गिफ्ट्स देना पसंद करते हैं। बता दें कि किम की पत्नी अपने साथ जो हैंड बैग कैरी करती हैं वो क्रिश्टियन डायर नाम के फेमस ब्रांड का है जिसकी कीमत ‘दैनिक जागरण’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक तकरीबन 1457 डॉलर बताई जाती है। भारतीय करेंसी के हिसाब से इस हैंडबैग की कीमत 1 लाख 15 हजार 992 रुपये है।

महंगी शराब और सिगरेट का है शौक: किम विदेशी शराब के शौकीन हैं, हर साल किम के लिए शराब मंगवाने में लगभग 30 मिलियन डॉलर लग जाते हैं। खबर के अनुसार दुनिया के सबसे महंगे ब्रांड में शामिल हेनेसी की शराब तानाशाह की पसंदीदा है। बता दें कि हेनेसी शराब की बोतल की कीमत 2115 डॉलर तक है। भारतीय मुद्रा में इस रकम को तब्दील करने पर ये 1 लाख 38 हजार 223 रुपये हुई। वहीं, उनके सिगरेट की कीमत 44 डॉलर यानि कि 2 हजार 835 रुपये हैं। इसे रखने के लिए वो जिस लेदर केस का इस्तेमाल करते हैं वो इससे तीन गुना ज्यादा यानि कि 165 डॉलर में मंगवाई जाती है। इस तरह सिगरेट पर किम कुल मिलाकर 12 हजार से भी ज्यादा खर्चा करते हैं।

फिल्में देखना है पसंद: किम के पास 20 हजार फिल्मों की डीवीडी का शानदार कलेक्शन है। उन्हें रैम्बो और गॉडजिला जैसी फिल्में पसंद हैं। बता दें कि फिल्मों के शौकीन किम ने अपने घर में ही 1 हजार सीटों वाला एक सिनेमा हॉल बनवाया है जहां वो अपने मनोरंजन के लिए सिनेमा देखते हैं। इसके अलावा, किम को गाड़ियों के कलेक्शन का भी शौक है। खबर के अनुसार, किम के पास करीब 100 गाड़ियां हैं और मर्सिडीज-बेंज उसको सबसे ज्यादा पसंद है।

खाने के हैं शौकीन: ‘अमर उजाला’ में छपी खबर के अनुसार, किम को गाय के दूध से बने उत्पाद और स्नेक वाइन बेहद पसंद हैं। उन्हें जापान की फेमस डिश सुशी और शैंपेन पसंद है, साथ ही साथ उन्हें वहां का कोब मीट भी अच्छा लगता है। इसके अलावा, वह डेनमार्क के टॉप क्वालिटी पोर्क और ईरान के कैविअर खाने के भी बेहद शौकीन हैं।