बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। वहीं, अब हाल ही में अदाकारा ने फैंस के साथ अपनी बेहद खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन का राज शेयर किया है।

दरअसल, हाल ही में कियारा आडवाणी रिलायंस रिटेल से जुड़ी ब्यूटी रिटेल चेन ‘टीरा’ के लॉन्च का हिस्सा बनने पहुंची थीं। इस दौरान वोग इंडिया को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि वे स्किन केयर के लिए अपनी दादी का एक कमाल का नुस्खा अपनाती हैं। इस नुस्खे से वे अपने लिए एक मास्क तैयार करती हैं, जो उनकी स्किन को इंस्टेंट ग्लोइंग और साफ बना देते है।

क्या है ये खास नुस्खा?

इसके लिए कियारा बेसन, दूध या मलाई और शहद का इस्तेमाल करती हैं। एक्ट्रेस ने बताया ‘थोड़े से बेसन में शहद और दूध या मलाई डालकर एक मास्क तैयार कर लें और इसे सीधे चेहरे पर लगाएं। ऐसा करने से आपको आपकी स्किन एक साफ और चमकदार फील होगी। ये होममेड मास्क स्किन डिटॉक्स की तरह काम करता है।’

क्या सच में फायदेमंद है ये मास्क?

इसे लेकर इंडियन एक्सप्रेस संग हुई खास बातचीत के दौरान द एस्थेटिक क्लिनिक्स की कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट, कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजिस्ट और डर्मेटो-सर्जन डॉ. रिंकी कपूर ने बताया, बेसन, दूध या मलाई और शहद से बना DIY होममेड मास्क कई लोग इस्तेमाल करते हैं। इस मास्क को एक प्राकृतिक डिटॉक्स माना जाता है। इसके अलावा अधिकतर लोगों का मानना होता है कि घर का बना ये मास्क आपकी त्वचा को साफ करने, डेड स्किन सेल्स को हटाने और त्वचा के स्वास्थ्य में सुधार करते हुए स्किन को हाइड्रेट करने में मदद कर सकता है।

डॉ. के मुताबिक, बेसन में एक्सफोलीएटिंग गुण होते हैं, जो इसे एक प्राकृतिक एक्सफोलीएटर बनाते हैं। इसके अलावा दूध, मलाई और शहद भी आपकी त्वचा को फायदा पहुंचा सकते हैं। ऐसे में कुछ हद तक इस मास्क का इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है। हालांकि, क्योंकि सबका स्किन टाइप अलग-अलग होता है, ऐसे में कुछ लोगों की स्किन पर इस मास्क का इस्तेमाल जलन, पिंपल, एक्ने, ब्रेकआउट, रेडनेस या ड्राईनेस की परेशानी को भी बढ़ा सकता है।

ऐसे में अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो चेहरे पर इस तरह के मास्क का इस्तेमाल करने से पहले स्किन के डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इसके अलावा डर्मेटोलॉजिस्ट पैच टेस्ट करने की सलाह देती हैं। अगर ऐसा करने पर आपकी त्वचा पर जलन, खुजली या लालिमा जैसी परेशानी दिखें, तो तुरंत चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

गौरतलब है कि स्किन केयर के लिए हमारे देश में लोग इस तरह के कई घेरलू नुस्खे अपनाते हैं। इसमें से कुछ फायदेमंद भी होते हैं, तो कई परेशानी को ओर अधिक बढ़ा देते हैं। एक ऐसा ही नुस्खा ओपन पोर्स के लिए चेहरे पर बर्फ लगाना। अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो यहां क्लिक कर पढ़ें- क्या चेहरे पर बर्फ लगाने से ओपन पोर्स ठीक हो जाते हैं? स्किन एक्सपर्ट्स से जान लें जवाब

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।