बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। बता दें कि कटरीना एक ब्यूटी ब्रांड की सफल उद्यमी हैं। हालांकि, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अदाकारा ने बताया कि वे स्किन केयर और बालों की देखभाल के लिए कई तरह के घरेलू नुस्खे भी आजमाती हैं।

खासकर अदाकारा का कहना है कि उनके बालों की देखभाल की जिम्मेदारी उनके पति और एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की मां संभालती हैं। एक्ट्रेस बताती हैं कि वे अपने बालों में सासू मां का बनाया एक होममेड हेयर ऑयल लगाती हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में, साथ ही एक्सपर्ट्स से जानेंगे कि क्या वाकई इस तेल को बालों में लगाना फायदेमंद हो सकता है?

द वीक को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कटरीना कैफ ने बताया, ‘मेरी सासू मां मेरे लिए प्याज, आंवला, एवोकाडो और दो-तीन अन्य सामग्रियों से हेयर ऑयल बनाती हैं और ये मुझे ये तेल बेहद फायदेमंद लगता है।’

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

मामले को लेकर इंडियन एक्सप्रेस संग हुई खास बातचीत के दौरान शरीफा स्किन केयर क्लिनिक की डर्मेटोलॉजिस्ट और कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ. शरीफा चौसे ने बताया, प्याज, आंवला और एवोकैडो तेल का मिश्रण आपके बालों को कई तरह से फायदा पहुंचा सकता है।

डॉ. शरीफा बताती हैं, ‘ये खास तेल बालों के विकास को बढ़ावा देने, रूसी को कम करने और आपके बालों को गहराई से पोषण देने में मदद कर सकता है। हालांकि, तमाम फायदों के बावजूद इस हेयर ऑयल के प्रभाव हर व्यक्ति पर अलग-अलग हो सकते हैं। यानी इस होममेड तेल को लगाने से कई लोगों को बेहतर परिणाम मिल सकते हैं, तो कइयों को स्कैल्प पर जलन, खुजली या लालिमा जैसे साइड इफेक्ट भी देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में इस तरह के किसी भी तेल को इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट्स से सलाह लेना और पैच टेस्ट करना जरूरी हो जाता है।’

कितने दिनों में करें इस्तेमाल?

डॉ. शरीफा चौसे के मुताबिक, ‘अगर इस तेल को लगाने से आपको किसी तरह का साइड इफेक्ट नहीं झेलना पड़ रहा है, तो आप हफ्ते में एक से दो बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। तेल को हाथों में लेकर उंगलियों की मदद से इसे स्कैल्प पर लगाएं और हल्की मसाज करें। इसके कुछ घंटे बाद माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें।’

उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- बाल टूटने और झड़ने से आप भी हैं परेशान, आज से ही खाने में शामिल करें ये 4 चीज; Hair Fall का है रामबाण इलाज