The Kapil Sharma Show: सोनी टीवी पर प्रसारित द कपिल शर्मा शो देश भर में अधिकतर लोगों को पसंद आता है। इस शो में कपिल शर्मा के अलावा, किकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, चंदन प्रभाकर, सुनील ग्रोवर और सुमोना चक्रवर्ती जैसे दिग्गज कॉमेडियंस नजर आते हैं। साथ ही, इसमें उनके साथ कई सेलेब्रिटीज भी स्टेज शेयर करते हैं। इस शो में ‘भूरी’ का किरदार भी बेहद अहम है जो धारावाहिक में कपिल शर्मा की पत्नी का किरदार है। इस भूमिका को सुमोना चक्रवर्ती निभाती हैं जो इस किरदार से बेहद पॉपुलर हुई हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में –
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कर चुकी हैं काम: खबरों के मुताबिक सुमोना ने महज 12 साल की उम्र में फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। बतौर बाल कलाकार उन्होंने आमिर खान, मनीषा कोइराला और अनिल कपूर की मशहूर फिल्म मन में छोटा सा रोल प्ले किया था। तब वो सिर्फ छठी कक्षा में पढ़ती थीं।
कितनी पढ़ी-लिखी हैं: 24 जून 1986 को लखनऊ, उत्तर प्रदेश में जन्मीं सुमोना की प्रारंभिक पढ़ाई लखनऊ के ही लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल से हुई। उन्होंने मुंबई के जय हिन्द कॉलेज से अर्थशास्त्र में स्नातक किया है। खबरों के अनुसार सुमोना को स्विमिंग, पेंटिंग और डांसिंग का शौक है।
कैसे मिली कपिल शर्मा में एंट्री: खबरों के अनुसार सुमोना को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था, साल 2007 में उन्होंने जी टीवी के मशहूर सीरियल ‘कसम से’ से छोटे पर्दे पर एंट्री ली। लेकिन उन्हें पहचान मिली सोनी के सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ से। इस सीरियल में साक्षी तंवर और राम कपूर लीड रोल में थे। कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में मंजु बिट्टू शर्मा बन के लोगों के सामने आई। इसके बाद वह कपिल की वाइफ के तौर पर हिट हो गई।
पार्टी करना नहीं है पसंद: एक इंटरव्यू के दौरान, सुमोना ने बताया था कि वह बहुत ज्यादा सोशल नहीं हैं और उन्हें पार्टियों में जाना भी पसंद नहीं है। वह शूटिंग के बाद में सीधे घर निकल जाती हैं या दोस्तों के साथ बैठती हैं। हालांकि, वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर करीब 1 मिलियन लोग उन्हें फॉलो करते हैं।
कितना कमाती हैं सुमोना: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुमोना को ‘द कपिल शर्मा शो’ के हर एपिसोड के लिए करीब 6 से 7 लाख रुपये फीस मिलती है। उन्हें महंगी गाड़ियों का भी शौक है, रिपोर्ट्स के मुताबिक सुमोना के पास फरारी और Mercedes जैसी गाड़ियां हैं। इसके अलावा मुंबई में उनका अपना घर भी है।