Jheel Mehta Lifestyle: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) दर्शकों के फेवरेट शो में एक है। इस शो का हर एक किरदार लोगों के दिलों में जगह बना चुका है। इस शो की शुरुआत से ही दर्शकों ने इसे बहुत प्यार दिया है, यह प्यार इतना ज्यादा है कि शो के पुराने किरदारों को दर्शक अभी तक भूल नहीं पाए हैं।
खासतौर पर टप्पू सेना को बहुत पसंद किया जाता रहा है। टप्पू सेना की इकलौती लड़की यानी सोनू को भी दर्शकों से बहुत प्यार मिला है। आपको बता दें कि इस शो में सोनू का किरदार सबसे पहले झील मेहता ने निभाया था। दर्शकों को शो की शुरुआत के साथ ही उनसे खासा लगाव है, इसलिए लोग आज भी उनके बारे में जानना चाहते हैं।
लाइमलाइट से क्यों रहती हैं दूर – मीडिया रिपोर्टों की मानें तो झील को बहुत ज्यादा लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं हैं, इसलिए वो अक्सर फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री की पार्टियां अटेंड करना भी पसंद नहीं करती हैं। वो अपने क्लोज फ्रेंड और फेमिली के साथ ही क्वालिटी टाईम स्पेंड करना पसंद करती हैं। उनका कहना है कि परिवार की अहमियत सबसे ज्यादा होती है।
क्यों छोड़ा था शो – उनके कई फैन्स यह जानना चाहते हैं कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो से झील मेहता को सोनू के रूप में काफी प्रसिद्धि हासिल हुई थी फिर उन्होंने यह शो क्यों छोड़ा? खबरों की मानें तो झील के बोर्ड के एग्जाम थे और वो अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहती थीं इसलिए उन्होंने शो को छोड़ने का फैसला लिया था।
शो के किस्सों को करती हैं याद – उनके करीबियों की मानें तो झील आज भी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के शूट के दौरान हुए किस्सों को याद करती हैं। उन्हें शो के सभी किरदारों के साथ खास लगाव महसूस होता है। बताया जाता है कि वो आज भी शो में अपने करीबी दोस्तों से बातें करती हैं।
अब क्या करती हैं झील – आपको बता दें कि झील अब एमबीए की पढ़ाई कर रही हैं। फिलहाल वो एक ई-कॉमर्स कंपनी के साथ काम करती हैं और उनका छोटे पर्दे पर वापस लौटने का उनका कोई प्लान नहीं है।