Jethalal aka Dilip Joshi Lifestyle: पिछले करीब 12 सालों से अपने किरदार जेठालाल से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले एक्टर दिलीप जोशी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। टेलीविजन का मशहूर सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अपनी कॉमिक टाइमिंग से ऑडियंस को गुदगुदाने वाले इस 51 वर्षीय एक्टर का जन्म गुजरात के पोरबंदर में हुआ। आज ज्यादातर लोग उन्हें जेठालाल कहकर ही बुलाते हैं। दिलीप ने 12 साल की उम्र से ही अभिनय करना शुरू कर दिया था, एक्टिंग कॉम्पीटिशन में भाग लेने के साथ ही उन्होंने जुहू के पृथ्वी थियेटर में कई नाटक भी किए। प्रसिद्धि के साथ ही दिलीप जोशी ने काफी स्ट्रगल भी किया है। वो बताते हैं कि तारक मेहता.. के शुरू होने से डेढ़ साल पहले तक कोई काम नहीं था। आइए जानते हैं कैसी है दिलीप की लाइफस्टाइल-
तारक मेहता सीरियल ने दिलाया फेम: इस धारावाहिक के 11 साल पूरे होने पर एक इंटरव्यू में दिलीप ने कहा था कि तारक मेहता शो ने उनकी जिंदगी बदल दी। इस शो ने उन्हें पहचान दिलाई। वो बताते हैं कि “मैंने इंडस्ट्री में कई सारे प्रोजेक्ट्स में काम किया लेकिन तारक मेहता… करने के बाद लोगों का मेरे प्रति नजरिया बदल गया।” बता दें कि इससे पहले भी दिलीप हास्य धारावाहिकों और बड़े पर्दे की फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। उनके अनुसार, टीवी इंडस्ट्री में अगर करेक्टर इंप्रेसिव हैं तो शो को खुद-ब-खुद दर्शकों का प्यार मिल जाता है।
इस बात का है मलाल: बचपन से ही एक्टिंग में करियर बनाने का ख्वाब देखने वाले दिलीप ने इस कारण अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। ‘दैनिक भास्कर’ में छपी एक खबर के अनुसार दिलीप को इस बात का बेहद मलाल है कि उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी नहीं की। थिएटर करने की वजह से वो अपने पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पाते थे और इसलिए उन्होंने पढ़ाई छोड़ने का फैसला कर लिया।
पक्के फैमिली मैन है दिलीप: दिलीप जोशी की शादी को 20 साल से भी अधिक हो चुके हैं, उनके 2 बच्चे भी हैं। उनकी पत्नी का नाम जयमाला जोशी है और उनकी बेटी का नाम नियति एवं बेटा ऋत्विक है। अपने बच्चों के बारे में बताते हुए दिलीप कहते हैं कि “वह मेरे दोस्त हैं, लेकिन मैं उन्हें हमेशा अनुशासन में रहने के लिए कहता हूं। जीवन में आगे बढ़ने के लिए अनुशासन जरुरी है।” वो अपना खाली समय परिवार के साथ ही बिताते हैं।
देखे हैं संघर्ष के दिन: साल 1997 में सीरियल ‘क्या बात है’ से अपने टीवी करियर की शुरुआत करने वाले इस एक्टर को पहचान मिली फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से। इसके अलावा भी दिलीप ने हम आपके हैं कौन, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, हमराज, दिल है तुम्हारा जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर काम किया है। लेकिन एक्टिंग जोखिम भरा व्यवसाय है। कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने बड़े हैं, आप कभी भी सुरक्षित नहीं हैं। तारक मेहता को साइन करने से ठीक पहले वो लगभग डेढ़ साल तक बेरोजगार थे। हालांकि, आज दिलीप एक एपिसोड की 1.5 लाख तक फीस लेते हैं और टोयोटा इनोवा एमपीवी गाड़ी चलाना पसंद करते हैं।