Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Cast/ Roshan Bhabhi Aka Jennifer Mistry Bansiwal: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में लम्बे समय से रोशन भाभी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल (Jennifer Mistry Bansiwal) को आज कौन नहीं जानता हैं। रोशन सिंह सोढ़ी की पत्नी और गोगी की मां के रोल में उन्हें खासा पसंद किया जाता है। जबलपुर, मध्य प्रदेश में जन्मीं जेनिफर ने गुरु गोविंद सिंह खालसा स्कूल से कॉमर्स में अपनी पढ़ाई पूरी की है।
एक्टिंग ही नहीं डांस में भी हैं माहिर – जेनिफर ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दमदार पर्फोमेंस देकर अपनी एक्टिंग का लौहा तो मनवा ही लिया है। लेकिन साथ ही आपको बता दें कि वह क्लासिकल डांस में भी माहिर हैं। कथक की शौकीन जेनिफर को नवरस प्रस्तुत करना बहुत पसंद है। जेनिफर अपनी बेटी लेकिस्शा (Lekissha) के साथ अक्सर सोशल मीडिया अपनी कथक वीडियो अपलोड करती रहती हैं।
छोटे पर्दे के साथ ही बड़े पर्दे पर भी आई हैं नजर – जेनिफर ने बड़े पर्दे पर भी काम किया है। 2008 में क्रेजी 4, 2009 में लक बाय चांस और 2016 में एयरलिफ्ट आदि फिल्मों में उन्होंने काम किया है। बड़े पर्दे पर ज्यादा सफलता न मिलने के बाद जेनिफर छोटे पर्दे के साथ अपना करियर आगे बढ़ा रही हैं।
सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव – जेनिफर को इंट्रोवर्ट माना जाता है। लेकिन आपको बता दें कि जेनिफर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बहुत एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपने पति बोबी बंसीवाल और बेटी लेकिस्शा के साथ बिताए पलों की तस्वीरें अपनी प्रोफाइल पर शेयर करती रहती हैं। साथ ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा की स्टार कास्ट के साथ भी उनकी कई तस्वीरें उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर हैं।
ऑफिशियल अकाउंट पर हैं हजारों फॉलोवर – रोशन भाभी उर्फ जेनिफर के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके हजारों फॉलोवर हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 41 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। जबकि फेसबुक पर 21 हजार और ट्वीटर पर 3 हजार लोग उन्हें फॉलो करते हैं। साथ ही आपको बता दें कि जेनिफर के नाम से ही इनका एक ऑफिशियल यूट्यूब (Jennifer Mistry) चैनल भी है। इस चैनल को 16 हजार लोगों ने सब्सक्राइब किया है। जेनिफर अब तक इस पर 125 वीडियो अपलोड कर चुकी हैं।