चेहरे पर पिंपल होना एक आम परेशानी है, जो वैसे तो टीनएज में सबसे ज्यादा होती है लेकिन इससे अलग भी पिंपल किसी को भी हो सकता है। अब, क्योंकि पिंपल चेहरे की खूबसूरती में दाग की तरह नजर आता है, ऐसे में लोग इसे जल्द से जल्द ठीक करने के लिए तमाम तरह के तरीके अपनाना शुरू कर देते हैं। इनमें भी ज्यादातर लोग घरेलू नुस्खे ज्यादा अपनाते हैं। इन्हीं नुस्खों में से एक है टूथपेस्ट का इस्तेमाल।

दरअसल, एक आम धारणा है कि चेहरे पर टूथपेस्ट लगाने से पिंपल जल्दी ठीक हो जाता है। ऐसे में पिंपल होते ही लोग इसपर टूथपेस्ट लगाने लगते हैं। लेकिन क्या ये नुस्खा सचमें काम करता है? क्या वाकई टूथपेस्ट लगाने से पिंपल्स ठीक हो जाते हैं? आइए जानते हैं स्किन एक्सपर्ट्स से-

क्या कहते हैं डर्मेटोलॉजिस्ट?

मामले को लेकर फेमस सेलिब्रिटी डर्मेटोलॉजिस्ट मोनिका बम्ब्रू ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में डॉ. बताती हैं, ‘पिंपल को ठीक करने या किसी भी अन्य कारण के चलते कभी भी चेहरे पर टूथपेस्ट नहीं लगाना चाहिए।’

डॉ. मोनिका बम्ब्रू के मुताबिक, ‘टूथपेस्ट आपकी स्किन को ड्राई बना सकता है, जिससे स्किन पर इरिटेशन बढ़ सकती है। ऐसे में टूथपेस्ट लगाने से फायदे की बजाय नुकसान अधिक हो सकता है।’

डर्मेटोलॉजिस्ट के मुताबिक, ‘टूथपेस्ट स्किन पर पिगमेंटेड स्पॉट का कारण भी बन सकता है। ऐसे में भी किसी भी कंडीशन में चेहरे पर टूथपेस्ट लगाने से बचें।’

फिर कैसे पाएं पिंपल से छुटकारा?

इसके लिए सेलिब्रिटी डर्मेटोलॉजिस्ट सैलिसिलिक एसिड या बेंज़ोयल पेरोक्साइड का इस्तेमाल करने की सलाह देती हैं। सैलिसिलिक एसिड बीटा हाइड्रोक्सी एसिड (beta-hydroxy acid (BHA)) ग्रुप का एसिड है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्किन पर बैक्टीरिया के विकास को कम करते हैं और इससे पिंपल की परेशानी कम होने लगती है।

दूसरी ओर बेंज़ोयल पेरोक्साइड भी अपने एंटी-बैक्टीरियल गुणों के चलते पिंपल का इलाज करने और रोकथाम करने में मदद करता है, साथ ही ये छिद्रों से मृत त्वचा कोशिकाओं और अतिरिक्त सीबम को निकालने में भी मदद करता है, जिससे एक्ने और पिंपल की परेशानी कम होने लगती है।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।