सर्दी का मौसम दस्तक दे चुका है। अब, वैसे तो ये मौसम अधिकतर लोगों को खूब पसंद होता है लेकिन ठंड के दौरान कई तरह की समस्याएं भी बढ़ जाती हैं। इन्हीं में से एक है स्किन का ड्राई या शुष्क (Dry Skin In Winters) हो जाना।

सर्द हवाओं के कारण त्वचा में नमी की कमी हो जाती है, इसकी वजह से त्वचा रूखी और बेजान नजर आने लगती है। खासकर पहले से ही ड्राई स्किन होने पर लोग ज्यादा परेशान रहने लगते हैं। ऐसे में फिर वे स्किन में नमी को बनाए रखने के लिए मॉइस्चराइजर के साथ-साथ और भी कई चीजें लगाने लगते हैं। इनमें भी नारियल तेल का इस्तेमाल लोग ज्यादा करते हैं।

नारियल तेल को नेचुरल मॉइस्चराइजर कहा जाता है। यही वजह है कि लोग ड्राई स्किन से निजात पाने के लिए नारियल तेल लगाना पसंद करते हैं। हालांकि, इस दौरान कुछ खास बातों को ध्यान में रखना जरूरी हो जाता है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

दरअसल, फेमस डर्मेटोलॉजिस्ट गुरवीन वड़ैच ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में डॉ. बताती हैं, ‘ठंड के मौसम में ज्यादातर लोग मेरे पास ड्राई स्किन की समस्या लेकर आते हैं। इनमें से कुछ लोगों का कहना होता है कि मॉइस्चराइजर लगाने के बाद भी उनकी त्वचा शुष्क रहती है। ऐसे में वे ड्राई स्किन पर नारियल का तेल लगते हैं। हालांकि, इसका असर भी कुछ ही समय रहता है और नारियल तेल लगाने के बाद भी कुछ ही समय में उनकी त्वचा फिर ड्राई होने लगती है।’

फिर ऐसे में क्या करें?

वीडियो में इस सवाल का जवाब देते हुए डर्मेटोलॉजिस्ट आगे बताती हैं, ‘नारियल तेल ड्राई स्किन को ठीक करने में मदद कर सकता है और इसे लगाना पूरी तरह सेफ भी है। हालांकि, इसके लिए आपको नारियल तेल को लगाने का सही तरीका आना चाहिए।’

क्या है स्किन पर नारियल तेल लगाने का सही तरीका?

डर्मेटोलॉजिस्ट गुरवीन वड़ैच के मुताबिक, नारियल तेल में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं लेकिन इसे सीधा स्किन पर लगाने से ये स्किन में अंदर तक नहीं पहुंच पाता है। ऐसे में आपको कुछ ही देर के लिए स्किन मॉइस्चराइज महसूस होती है और फिर ड्राईनेस बढ़ जाती है।

इस स्थिति से बचने से के लिए आप किसी मॉइस्चराइजर में बराबर मात्रा में नारियल का तेल मिलाकर लगा सकते हैं। ऐसा करने से नारियल तेल स्किन में अंदर तक जा पाता है, इससे त्वचा में लंबे समय तक नमी बरकरार रहती है और आपको ड्राईनेस महसूस नहीं होती है।

इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- होंठ क्यों फटते हैं? यहां जानें सर्दियों में होने वाली इस आम समस्या का कारण और हल