खराब डाइट और बिगड़ते लाइफस्टाइल ने लोगों को कम उम्र में ही दिल का मरीज़ बना दिया है। लगातार कम उम्र में हार्ट अटैक होने के मामले सामने आ रहे हैं। दिल के रोगों से बचना है तो दिल का ख्याल दिल से रखना होगा। दिल में कुछ भी परेशानी होने पर बॉडी में उसके लक्षण दिखना शुरू हो जाते हैं। अचानक बेहोशी होना, सांस लेने में तकलीफ होना, दिल की धड़कन का रूकना, चक्कर आना, छाती में दर्द होना, मतली और उल्टी आना हार्ट अटैक के लक्षण हो सकते हैं।
दूसरी ओर, कार्डियक अरेस्ट तब होता है, जब हार्ट, ब्लड को पंप करना बंद कर देता है। कार्डियक अरेस्ट के कारण आपको हार्ट अटैक हो सकता है। कार्डियक अरेस्ट लंग्स में ब्लड क्लॉट्स और हार्ट के आसपास ब्लीडिंग के कारण हो सकता है। हार्ट अटैक जैसी परेशानी से बचना है तो आपको उसके लक्षणों से अवगत होना जरूरी है। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि पीठ के एक हिस्से में लगातार दर्द होना हार्ट अटैक का संकेत है?
पीठ के इस हिस्से में दर्द हो सकता है हार्ट अटैक का संकेत?
शरीर में अगर आपको पीठ में दर्द महसूस हो रहा है और ये दर्द लगातार बना हुआ है तो ये हार्ट अटैक होने के संकेत हो सकते हैं। अक्सर पीठ में दर्द रहने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट, मसिना अस्पताल, मुंबई की डॉ रुचि शाह ने बताया कि समय अगर लोगों को हार्ट अटैक के लक्षणों की जानकारी हो तो तत्काल चिकित्सा सहायता लेने से मरीज की जान बच सकती है।
कार्डिएक अरेस्ट क्या है? What is cardiac arrest?
कार्डियक अरेस्ट आमतौर पर दिल का दौरा पड़ने या दिल की विफलता के बाद होता है। हार्ट अटैक का अर्थ है दिल की प्रमुख धमनियों में से एक में रुकावट होना जिससे अचानक से दिल को नुकसान पहुंचता है। जब दिल अप्रत्याशित रूप से काम करना बंद कर देता है तो दिल में इलेक्ट्रीकल डिसटरबेंस हो सकती है, जिससे कार्डियक अरेस्ट हो सकता है। सीने में दर्द होना भी कार्डिएक अरेस्ट का ही एक सामान्य लक्षण है। कार्डिएक अरेस्ट होने पर शरीर में कहीं भी दर्द हो सकता है। यह दर्द सामने, बाएं, या दाएं कंधे, बाएं हाथ, दाएं हाथ, पेट के ऊपरी भाग, जबड़े, गर्दन, पीठ में दो कंधे के ब्लेड के बीच, या ठुड्डी से नाभि के बीच कहीं भी हो सकता है।
वरिष्ठ सलाहकार-इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी, फोर्टिस अस्पताल, कल्याण की डॉक्टर जकिया खान ने बताया है कि हृदय संबंधी ज्यादातर मामलों में समस्याएं हल्के दर्द या बेचैनी से शुरू होती हैं। जबकि सीने में दर्द और पीठ का दर्द दिल के दौरे के सबसे आम लक्षणों में से एक है।
बॉडी में लक्षण दिखने पर क्या करें?
यदि किसी इंसान में दिल के दौरे के लक्षण महसूस कर रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। सीने में दर्द और पीठ का दर्द दिल के दौरे का मुख्य कारण है। आप दिल की स्थिति जानने के लिए तुरंत ईसीजी, ईसीएचओ, टीएमटी कराएं।