Irctc ooty package: अगर आपको घूमने का शौक है तो आपके लिए परफेक्ट है ये टूर पैकेज। मात्र 4 रात और 5 दिन में आप ऊटी घूमकर आ सकते हैं। दरअसल, आईआरसीटीसी (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) हमेशा अच्छे टूर पैकेज लाती रहती है और इसके जरिए आप भारत के किसी भी कोने में सस्ते दाम पर घूमकर आ सकते हैं। ऐसा ही एक टूर पैकेज है ये ऊटी पैकज। इसमें प्रति व्यक्ति आपको 8400 रुपए खर्च करने हैं और आप आराम से घूम आएंगे। आइए, जानते हैं इस पूरे टूर पैकेज के बारे में विस्तार से। पर उससे पहले जानते हैं ऊटी क्यों घूमने जाएं।

Ooty में घूमने के लिए क्या है खास?

ऊटी, जिसे आधिकारिक तौर पर उधगमंडलम (Udhagamandalam) के नाम से जाना जाता है दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु के नीलगिरी जिले का एक सुंदर शहर है। यह नीलगिरी पहाड़ियों में स्थित एक लोकप्रिय हिल स्टेशन है जिसे “हिल स्टेशनों की रानी” कहा जाता है। यह मद्रास प्रेसीडेंसी की ग्रीष्मकालीन यानी गर्मियों की राजधानी थी। यह पूरा शहर नीलगिरी से गुजरते सड़कों से जुड़ा हुआ है। साथ ही यहां सबसे सुंदर नीलगिरी माउंटेन रेलवे है। प्रकृति के अलावा यहां देखने के लिए कई अन्य खूबसूरत चीजें भी हैं।

आईआरसीटीसी ऊटी पैकेज में क्या है-Irctc Ooty package 4 nights 5 days travel details

पहले दिन पहुंचे चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन

देश के किसी भी कोने में आप रहते हों आपको सबसे पहले चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुंचना है। यहां से आप ट्रेन संख्या: 12671, नीलगिरी एक्सप्रेस द्वारा मेट्टुपालयम रेलवे स्टेशन जाएंगे और वहां से सड़क मार्ग से ऊटी।

दूसरे दिन डोड्डाबेट्टा चोटी और चाय बागान

ऊटी में होटल में चेक इन के बाद डोड्डाबेट्टा चोटी और चाय बागान आप घूम सकते हैं। ऊटी झील और वनस्पति उद्यान की यात्रा करेंगे। ध्यान रखें कि इस पैकेज में आप 2 रात नॉन एसी पर रेलवे के अच्छे और मानक कमरों में बिताएंगे।

तीसरे दिन मुदुमलाई में

तीसरे दिन आप मुदुमलाई में घूम सकते हैं। सुबह फिल्म शूटिंग वाले स्थलों, झरनों और झील आदि का दौरा करें। मुदुमलाई के लिए आगे बढ़ें
वन्यजीव अभ्यारण्य, हाथी शिविर और जंगल सफारी पर जाएं। बाद में होटल में आ जाएं।

चौथे दिन कुन्नूर में

चौथे दिन आप सड़क मार्ग से कुन्नूर जाएं और सिम्स पार्क घूमें। यहां लैम्ब्स रॉक और डॉल्फ़िन नोज़ जैसी जगहों पर घूमें। बाद में सड़क मार्ग से मेट्टुप्लेयम के लिए आगे बढ़ें।

पांचवें दिन लौट आएं

पांचवें दिन मेट्टुपालयम रेलवे स्टेशन लौटें और ट्रेन नंबर 12672 नीलगिरि एक्सप्रेस से चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन आएं और वहां से दिल्ली लौट आएं।

यहां से करें Booking

अगर आप भी यहां घूमकर आना चाहते हैं तो आप पहले Irctc की साइट पर जाएं और यहां से CHENNAI-OOTY-MUDUMALAI-CHENNAI वाले टूर पैकेज को सेलेक्ट करें। सारी डिटेल्स पढ़ें और फिर पैकेज बुक करें।