Indore Famous Street Food: मशहूर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) रविवार को अपने कॉन्सर्ट के लिए इंदौर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने शहर के मशहूर छप्पन दुकान (Chappan Dukaan) में पोहा खाया।

सिंगर दोसांझ ने शेयर किया वीडियो

सिंगर दोसांझ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिख रहा है कि वह छप्पन दुकान पहुंच कर पोहा खा रहे हैं। इस दौरान वह पोहा की तारीफ भी करते दिख रहे हैं। दिलजीत दोसांझ का इंदौर जाकर पोहा खाना यह दिखाता है कि उन्हें स्थानीय जायकों से कितना गहरा लगाव है।

अगर आप भी इंदौर घूमने जाते हैं तो हम आपके लिए कुछ दुकानों के बारे में बताने वाले हैं। आप यहां जाकर स्थानीय फूट को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इंदौर की फेमस स्ट्रीट फूड की दुकानें

जॉनी हॉट डॉग, इंदौर (Johny Hot Dog Indore)

इंदौर का जॉनी हॉट डॉग भारत सहित पूरी दुनिया में फेमस है।  यहां लोग फेमस स्ट्रीट फूड का आनंद लेने आते हैं। इसको एशिया पैसिफिक की सबसे लोकप्रिय डिश का भी खिताब मिला है। इस दुकान में आकर पोहा के अलावा अन्य तरह के व्यंजनों का भी लुफ्त उठा सकते हैं।

सर्राफा बाजार (Sarafa Bazar)

इंदौर का सर्राफा बाजार स्ट्रीट फूड के दिवानों के लिए काफी फेमस है। रात में 9 बजे से लेकर सुबह चार बजे तक खुलने वाला यह बाजार अपने व्यंजनों के लिए फेमस है। राजवाड़ा के पीछे स्थित इस मार्केट में हर रोज हजारों लोग स्वादिष्ट और अनोखे स्वाद वाले भोजन का आनंद लेने आते हैं। यहां पर आकर आप पानी पुरी, कचौरी, सैंडविच, साबूदाना खिचड़ी, पोहा इत्यादी का आनंद ले सकते हैं।

ओम नमकीन (Om Namkeen)

इंदौर पोहा के साथ-साथ नमकीन के लिए भी फेमस है। ओम नमकीन दुकान में आप मठरी और हींग मूंगफली जैसे कुरकुरे स्नैक्स का आनंद ले सकते हैं।

घमंडी लस्सी (Ghamandi Lassi)

मध्य प्रदेश का घमंडी लस्सी का स्वाद चखने दूर-दूर से लोग आते हैं। घमंडी लस्सी दुकान जाकर आप कई तरह की लस्सी के फ्लेवर का आनंद ले सकते हैं। इस दुकान पर सबसे अधिक भीड़ गर्मियों के मौसम में देखने को मिलती है।

इंदौर के फेमस फूड क्या है? Indore Famous Street Food

अगर आप इंदौर घूमने जा रहे हैं तो यहां पर खमन, कचौरी-आलू कचौरी, दाल कचौरी, समोसा, पेटिस, बेक्ड समोसा, भेल पूरी, पानी पुरी, मठरी इत्यादि स्नैक्स को खाना न भूलें।