समय के साथ बाल तेजी से खराब होने लगते हैं। स्थित ऐसी होती है कि कई बार बाल देखने में ही ड्राई और फ्रिजी नजर आने लगते हैं। छूने में ही बाल ड्राई और गंदे से नजर आते हैं। ऐसी स्थिति में आप झाड़ू जैसे बालों में जान डालने के लिए इन टिप्स को अपना सकते हैं जो कि बालों को मॉइस्चराइज करते हैं और बालों में हाइड्रेशन बढ़ाने का काम करते हैं। इसके अलावा ये बालों के टैक्सचर को भी सही करने और फिर इनकी ग्रोथ बढ़ाने में मददगार है। तो आपको करना ये है कि बस इन 3 चीजों के बारे में जानें और फिर इन्हें बालों में लगाएं।

रूखे बेजान बालों पर लगाएं ये 3 चीजें-Indian home remedies for dry and frizzy hair

बालों में लगाएं दही और अंडा

रूखे बेजान बालों के लिए दही और अंडा लगाना काफी फायदेमंद हो सकता है। तो आपको करना ये है कि दही लें और फिर इसमें अंडा तोड़कर मिला लें। फिर इसे अपने बालों पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। इसके बाद आपको करना ये है कि लगभग 20 से 30 मिनट बालों पर इसे ऐसे ही लगा रहने दें। इसके बाद ठंडे पानी से बाल धो लें और फिर बालों को शैंपू कर लें।

बनाना हनी हेयर मास्क

रूखे बेजान बालों के लिए आप बनाना हनी हेयर मास्क बना सकते हैं। इसके लिए आपको करना ये है कि केला लें और इसे मैश कर लें। फिर इसमें शहद मिलाएं और फिर अपने बालों में लगाएं। कुछ देर इसे ऐसे ही रहने दें और फिर 10 मिनट बाद बालों को वॉश कर लें। इसके बालों का टैक्सचर अच्छा हो जाएगा और फिर बालों में जान आ जाएगी।

दही और एलोवेरा

रूखे बेजान बालों के लिए आप दही और एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आपको करना ये है कि आप थोड़ा सा दही लें और फिर इसमें एलोवेरा जेल मिला लें। फिर इसे बालों में लगा लें और कुछ दिनों के लिए छोड़ दें। इसके बाद बालों को हल्के हाथों से मसाज करें और 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद बालों को पानी से वॉश करें और फिर शैंपू कर लें। इसी प्रकार से आप काला नमक और गुड़ से बनी ये चाय सर्दियों के लिए है बेस्ट, पीकर इन समस्याओं में आती है कमी