काले खूबसूरत और चमकदार बाल कुदरत की देन है,जो पर्सनालिटी में निखार लाते हैं। खराब डाइट और बिगड़ते लाइफस्टाइल का असर सिर्फ सेहत पर ही नहीं दिखता बल्कि बालों पर भी दिखता है। बढ़ता प्रदूषण, बदलता मौसम, खारा पानी और बालों की देखरेख में कमी की वजह से बाल जड़ों से कमजोर होने लगते हैं और जल्दी टूटने लगते हैं। हेयर फॉल के कारण बालों की ग्रोथ कम होने लगती है और सिर पर बाल कम दिखते हैं। बालों की इस परेशानी को दूर करने के लिए अक्सर महिलाएं तरह-तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का सहारा लेती है जिनका कई बार साइड इफेक्ट भी देखने को मिलता है।

आप जानते है कि बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए और बालों को खूबसूरत बनाने के लिए आपकी डाइट में पोषक तत्वों का होना जरूरी है। डाइट में प्रोटीन, विटामिन, आयरन और जिंक जैसे खनिज तत्वों होने से बाल स्ट्रॉन्ग बनते हैं। डाइट के साथ ही अगर आप कुछ आयुर्वेदिक नुस्खों का इस्तेमाल करें तो आप तेजी से बालों की ग्रोथ बढ़ा सकते हैं।

एलोवेरा जेल औषधीय गुणों से भरपूर है जिसका इस्तेमाल स्किन से लेकर बालों तक की परेशानियों को दूर करने में किया जाता है। अगर आपकी हेयर ग्रोथ कम है तो आप इस जेल का इस्तेमाल बालों पर करें जल्दी बालों की ग्रोथ बढ़ेगी। आइए जानते हैं कि बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल कैसे करें।

एलोवेरा के साथ करें प्याज का इस्तेमाल:

अगर बालों की ग्रोथ तेजी से घट रही है तो आप एलोवेरा के साथ प्याज के रस का इस्तेमाल बालों पर करें। आप एक कटोरी में एलोवेरा जेल लें और उसमें प्याज को पीसकर उसका रस निकाल लें और बालों की जड़ों तक लगाएं। एलोवेरा और प्याज का रस बालों को स्ट्रॉन्ग बनाएंगा और बालों की ग्रोथ भी बढ़ाएगा।

एलोवेरा और नारियल मिल्क से बढ़ाएं हेयर ग्रोथ

बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए आप एक कटोरी में एलोवेरा जेल लें और उसमें नारियल का दूध मिलाएं और थोड़ा सा कोकोनट ऑयल मिलाएं। तीनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें और बालों पर एक घंटे तक लगाएं। एक घंटे बाद बालों पर माइल्ड शैंपू और कंडीशनर को लगाएं। ये तीनों चीजों बालों को पोषण देंगी और बालों को स्ट्रॉन्ग बनाएंगी।