खराब डाइट,बिगड़ता लाइफस्टाइल और तनाव तीन ऐसे कारण हैं जो कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद कर रहे हैं। तनाव बालों के सफेद होने के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार है। 35 साल की उम्र के बाद बाल सफेद होने की संभावना अधिक होती है लेकिन आज कल कम उम्र के बच्चों के भी बाल सफेद होने लगे हैं। सफेद बालों के लिए सिर्फ तनाव ही जिम्मेदरा नहीं है बल्कि डाइट में पोषक तत्वों की कमी और आनुवांशिकी की भी भूमिका है।

बालों को काला करने के लिए अक्सर हम लोग कलर डाई का इस्तेमाल करते हैं। कलर डाई का इस्तेमाल करने से स्किन पर एलर्जी होने का खतरा बढ़ जाता है और डाई बालों पर लम्बे समय तक टिकती भी नहीं है। हेयर डाई का इस्तेमाल करने से बचे हुए काले बाल भी जल्दी सफेद होने लगते हैं। आप भी बालों के सफेद होने से परेशान हैं तो बालों पर आंवला का इस्तेमाल करें।

आंवला एक ऐसा हर्ब्स है जिसका इस्तेमाल अगर बालों पर किया जाए तो बालों को नैचुरल तरीके से कलर किया जा सकता है। आंवला बेहतरीन हर्ब है जो बालों को काला करता है और स्कैल्प से जुड़ी कई समस्याओं का उपचार भी करता है। आंवला का इस्तेमाल करने से बालों की ग्रोथ बढ़ती है और बाल मजबूत होते हैं। आइए जानते हैं कि आंवला बालों को काला कैसे करता है और इसका इस्तेमाल सफेद बालों को काला करने के लिए कैसे करें।

आंवला कैसे बालों को काला करता है

आंवला विटामिन सी का भरपूर स्रोत है जो बालों से लेकर सेहत तक के लिए फायदेमंद होता है। आंवला को बालों पर लगाने से कोलेजन बूस्ट होता है और सफेद बाल काले होते हैं। आंवला बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए बेहद असरदार साबित होता है। आंवला का इस्तेमाल बालों पर करने से स्कैल्प पर ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है और बालों में कोलेजन बूस्ट होता है जिससे बाल काले रहते हैं।

आंवला का इस्तेमाल बालों को काला करने के लिए कैसे करें

आंवला का इस्तेमाल बालों को काला करने के लिए करना चाहते हैं तो आंवला को सुखाकर उसका पाउडर बना लें। अब प्याज का रस लें और आंवला के पाउडर में मिलाकर उसे गिला कर लें। आंवला का रस बालों को काला करेगा और बालों को हेल्दी भी रखेगा। आंवला के साथ ही प्याज का रस बालों की ग्रोथ बढ़ाने में भी असरदार है। आंवला और प्याज का रस बालों को काला और मजबूत बनाएगा। इस पेस्ट को बालों पर हफ्ते में 2-3 बार 3-4 घंटे के लिए लगाएं फिर माइल्ड शैंपू से बालों को वॉश कर लें।